दुर्गा विसर्जन के दौरान चार लोग ही रहेंगे शामिल
डीजे व सांऊड सर्विस पर भी रहेगा प्रतिबंध
गुण्डरदेही । थाना गुण्डरदेही परिसर मे शनिवार 17 अक्टूबर को अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता मे नगर के सभी व्यापारीयो एवंम मंदिर प्रबंधन समितियों की बैठक ली उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण एवंम रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जिला दंडाधिकारी के द्वारा जारी आदेश का पालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि शुरू हो चुकी है । इसलिए मंदिर समिति के सदस्यो से कहा कि मंदिर व पंडालो मे श्रदालुओ का प्रवेश वर्जित रहेगा साथ ही मंदिर व दुर्गा पंडाल मे भीड़ इकट्ठा ना हो इसका विशेष ध्यान रखे मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन करवाएं । विसर्जन के दौरान डीजे व किसी तरह का सांऊड सिस्टम की अनुमति नही होगी विसर्जन के दौरान समिति के सिर्फ चार सदस्य ही शामिल होगे मंदिर व पंडालो मे भंडारा का आयोजन भी नही होगा । रावण का पुतला दस फीट से ज्यादा नही होना चाहिए रावण दहन के समय कम से कम 50 लोगो कि ही अनुमति रहेगी । उन्होंने व्यापारियो से कहा कि नवरात्रि पर्व को देखते हुए अपने दुकानो मे ज्यादा भीड़ ना रखे सोशल डिस्टेंस का पालन करे व्यापारी स्वयं मास्क पहने व ग्राहको को भी मास्क पहने के लिए प्रेरित करे । इस दौरान बैठक मे डीएसपी विनय साहू तहसीलदार अश्वन कुमार पुशाम थाना प्रभारी रोहित मालेकर व नगर के समस्त व्यापारी व मंदिर समिति प्रबंधन के सदस्य उपस्थित थे ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.