कहा सर्प के काटने से बैगा व ज्ञाड़ फुक के चक्कर से बचे समय रहते अस्पताल ले जाया ताकि जान बच सके
गुण्डरदेही । संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने रविवार को ग्राम रजोली व जरवाय पहुंचकर दो सर्पदंश से शिकार महिलाओं के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। जो पिछले दिनों स्वर्गवासी हो गए। ग्राम रजोली में पुरोहित चतुर्वेदी की पत्नी धनेश्वरी चतुर्वेदी व जरवाय में उदय राम साहू की पत्नी मनसीर बाई साहू की मौत सर्पदंश से पिछले दिनों हुई है। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है । तो वही परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए संसदीय सचिव ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया और घर पहुंचकर शोक परिवार को आर्थिक सहयोग किया। साथ ही मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। संसदीय सचिव ने लोगों से भी अपील की है कि सर्पदंश के मामले में बैगा गुनिया के चक्कर से बचे व समय रहते पीड़ित को अस्पताल पहुंचाये ताकि उनकी जान बचाई जा सके। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य दीपक साहू रजोली सरपंच ओमप्रकाश नेताम सलीम खान सरपंच लक्ष्मी बाई रामेश्वर चंद्राकर श्यामलाल साहू शेखर साहू उदयराम ठाकुर ईश्वरी चंद्राकर अक्तूराम साहू गोपी चंद्राकर सुगेश्वर साहू व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.