गुण्डरदेही । ग्राम भाठागांव आर मे आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के पांचवें दिन वामन अवतार और रामकथा के पश्चात भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर कथावाचक साध्वी रूपम राघव जी (ईर्रा-कोर्रा) ने भगवान के जन्म के महत्व को बताते हुए कहा कि दुष्टों को दलन करने के उद्देश्य से विष्णु ने इस रूप में जन्म लिया था। उन्होंने कहा कि कंस का अत्याचार चरम पर था। लोग त्राहिमाम कर रहे थे। इस अत्याचारी कंस के अंत के लिए भगवान द्वारा पूरा विधान रचित हो गया था। जिसके तहत माता देवकी के गर्भ से कारागार में ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। साध्वी जी ने कहा कि भगवान के जन्म लेते ही । अत्याचारी कंस के अंत की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। कारागार का मुख्य द्वार भी खुल गया और वासुदेव भगवान श्रीकृष्ण को लेकर गोकुल पहुंच गए। उन्होंने कहा कि जब-जब इस धरती पर पाप बढ़ता है । किसी न किसी रूप में भगवान का जन्म होता है। ग्रामीणो ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर बलराम कतलम संध्या कतलम लेखराम साहू पुर्व जिला भाजपा अध्यक्ष गजेन्द्र यदु व्याख्याता, शशि कला साहू सरपंच मोहन साहू भगवान कतलम पुनारद साहू कृष्ण कुमार डीलेश्वर साहू राजेश कतलम बद्री प्रसाद शकुन्तला सहित ग्रामीण जन व आसपास के गांव परसाही, जरवाय रनचिराई के श्रोताओं ने कथा का आनंद लिया ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.