पार्षद टीकाराम निषाद ने नाराजगी जताते हुए अनुविभागीय अधिकारी व थाने मे की शिकायत
गुण्डरदेही । नगर के बघमरा एनीकट स्टॉप डैम का किसी आसमाजिक तत्व के लोगो ने रविवार रात को 5 गेट खोल दिया है । जिससे स्टॉ डेम का जलभराव 2 फीट नीचे चला गया । जैसे ही स्टॉप डैम का गेट खुलने की सूचना नगर के पार्षद टीकाराम निषाद को हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को फोन लगाकर जानकारी लिया कि क्या आप लोगों के द्वारा डैम का गेट खुलवाए हो क्या तो उन्होंने बताया हमारे किसी भी संबंधित कर्मचारी के द्वारा स्टॉप डैम का गेट नहीं खोला गए हैं और ना ही हम किसी को गेट खोलने के लिए कहा है शायद यह काम शरारती तत्व के लोगो द्वारा खोला गया है जिसके बाद पार्षद टीकाराम निषाद ने तत्काल चाबी मंगवा कर सभी खुले गेट को बंद करवाया गया । पार्षद टीकाराम निषाद ने कहा कि पिछले वर्ष भी दो बार स्टॉप डैम का गेट असामाजिक तत्वों द्वारा खोला गया था जिसकी खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा मार्च में दो बार 2 व 14 मार्च को गेट खोले गए थे । जिसमें लगभग 5 फीट पानी बह गया था । जिसकी सूचना 14 मार्च को गुण्डरदेही थाना एवं अनुविभागीय अधिकारी को लिखित मे नगर के सभी पार्षदों के द्वारा दिया गया था स्टॉप डैम का गेट खोलने वाले पुलिस पकड़ से बाहर है । डैम का गेट खोलने वाले का हौसला आज फिर बुलंद हो गया है । डैम का पानी कम हो जाने से आम जनता को गर्मी के मौसम मे पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है । चाहे वह पीने के लिए हो या निस्तारी के लिए या कृषि क्षेत्र के लिए सभी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है । क्योंकि डैम का पानी कम होने से बोर का वाटर लेवल नीचे चला जाता है और आसपास के कृषक भाइयों को अपनी फसल बचाने के लिए पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है । आखिर डैम में पानी भरा रहने से किसको परेशानी है । इसका कड़ाई से जांच होना चाहिए और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि आने वाले भीषण गर्मी मे आम जनता को पानी की समस्या से जूझना ना पड़े । नगर पंचायत अध्यक्ष रानू सोनकर पार्षद सलीम खान पार्षद शंकर यादव हरीश निषाद एवं नगर के जनप्रतिनिधियो ने एनीकट के गेट खोलने वाले आरोपी पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.