महेन्द्र शर्मा बंटी-डोंगरगढ़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल ने धान खरीदी के मामले में सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा धान खरीदी में सरकारी तंत्र पूरा फेल हो गया है,
न सरकार के पास बारदाना है और न तो धान रखने की जगह अभी तक जो धान खरीदी हुई है उसका भी भुगतान 10 प्रतिशत किसानों को नहीं हुआ है, ऐसी स्थिति में धान खरीदी समितियों के द्वारा धान खरीदी में हाथ खड़ा कर देना और लॉक डाउन की स्थिति निर्मित होना किसानों के साथ विश्वासघात और कुठाराघात है जिसके लिए राज्य के कांग्रेस और केंद्र के भाजपा सरकार जिम्मेदार है ।
नवीन अग्रवाल ने कहा सिर से पैर तक कर्ज में डूबी राज्य सरकार किस मुंह से किसान हितैषी होने का दावा करती है जो सरकार बारदाना नहीं खरीद पा रही वो नगरनार प्लांट खरीदने का शेख चिल्ली के हसीन सपना देखते हुए छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।नवीन अग्रवाल ने धान खरीदी के मामले में बारदाने के समस्या पर कांग्रेस सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या काँग्रेस ने भाजपा से पूछकर जनघोषणा पत्र बनाया था ?
दरअसल कांग्रेस-भाजपा के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध आरोप प्रत्यारोप आपस का नूरा कुश्ती है, पटखनी किसान खा रहे है इस प्रकार कांग्रेस-भाजपा दोनों ही दल गुमराह करते हुए राजनीति कर रहे है। युवा ज़िलाअध्यक्ष अमर गोस्वामी ने कहा काँग्रेस पिछले दो साल में गाय और गोबर से नहीं उठ सकी। गांव, गरीब और ग्रामीणों का विकास छोड़कर गाय और गोबर के नाम पर राजनीति करते रही है जिसे छत्तीसगढ़ की जनता अच्छी तरह पहचान गई है ।





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.