मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
चाम्पा -- शहर में इन दिनों बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी रोकने के प्रयास में सभी उपभोक्ताओं के बिजली मीटर को घर के बाहर उचित उंचाई पर लगाने का कार्य करवाया जा रहा है। इस संबंध मे चर्चा के दौरान बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री के० एन० सिंह ने सीएनआई न्यूज संवाददाता मोहन द्विवेदी को बताया कि इससे होने वाले व्यय को कंपनी वहन करेगी। इस कार्य का उद्देश्य बिजली मीटर रीडिंग लेने में आसानी हो एवं मीटर मे छेडछाड़ करने से रोका जा सके। घर बंद होने से रीडिंग नहीं होने पर बिल नहीं भेजा जा सकता या औसत बिल भेजने से उपभोक्ता के साथ तू-तू मै-मै की स्थिति निर्मित हो जाती है , इससे बचा जा सकता है। इस कार्य से उपभोक्ता एवं कंपनी दोनों को लाभ है। परन्तु इस कार्य को करने लगे कर्मचारियों की मनमानी के चलते मीटर की अलग-अलग ऊंचाई पाँच से साढे सात फुट तक (अधिकांश मीटर सात फुट ) पर लगाये जाने के कारण पूछने पर उस समूह मे कार्य करने वाले द्वारा मेरी मर्जी ये कहकर मनमानी करते हुये मीडिया से बहस करना और जहां चाहो वहां शिकायत कर सकते हो , ये जवाब देना उनकी
उद्दंडता को परिभाषित करता है। इस तरह मनमानी कार्य से कार्य की गुणवत्ता सही होने में अन्देशा है जिसे विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा सतत निरिक्षण की आवश्यकता है। अन्यथा जिस उद्देश्य के लिये कार्य कराया जा रहा है उसके सफल नहीं होने का अन्देशा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.