*झलमला को मिला 20 लाख रूपये की सौगात ग्रामवासियो ने विधायक का जताया आभार..*
बेरला ब्लाक के ग्राम पंचायत रांका के आश्रित ग्राम झलमला में आयोजित मंडई महोत्सव में *मुख़्यआतिथ्य मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा* शामिल हुये....
इस अवसर पर विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने ग्रामवासियो को संबोधित करते हुये कहा कि ग्राम झलमला में 14 वर्षो के पश्चात मंडाई महोत्सव का आयोजन रखा गया है,झलमला में बढ़िया महौल में मंडई में अयोजन किया गया है।जैसे की हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति है,आपसी समरसता,आपसी सदभावना, एकता के प्रतिक खुशहाली के रूप में हम अपने गाँव में मंडई का आयोजन करते है,प्रदेश के हमारे यसस्वी मुख्यमंत्री मान.भुपेश बघेल जी प्रदेश की खुशहाली,एकजुटता,विकास,
हमारी बोली भाखा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है पूरे विश्व मे प्रशिद्ध हमारे भारत देश की संस्कृति है,देश मे हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति की अलग ही पहचान है,प्रदेश की कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री मान भूपेश बघेल जी की सरकार किसानो की सरकार है,जो लगातार किसानो की खुशहाली,समृद्धि,विकास के लिए काम कर रही है,
विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने ग्राम झलमला को आंगनबाड़ी पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 20 लाख रुपये की सौगात.. सहित यादव समाज के भाईयो के पोषाक हेरु विधायक जनसंपर्क निधि से 10 हजार रुपये की घोषणा किये..




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.