छत्तीसगढ़
आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी ) ने निगम में आयुक्त के ऑफिस के सामने मटका फोड़ किया जंगी प्रदर्शन- शमसुल
छत्तीसगढ़ राजनांदगांव आज दिनांक17. 3.2021जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जोगी) जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के नेतृत्व में नगर निगम में निगम आयुक्त के कार्यालय के सामने मटका फोड़ कर किया जंगी प्रदर्शन। शमसुल ने कहा नगर निगम लापरवाह हो गया है नगर के सभी वार्डों में खासकर बाबू टोला वार्ड नंबर 1 में पानी की समस्या बहुत ज्यादा है जिससे वहां की जनता त्रस्त है वहां जो पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है
वह पिछले 3 साल से नाम मात्र का एक ढांचा है नगर निगम क्षेत्र में दोनों पार्टी भाजपा और कांग्रेस के पार्षद लगभग समान संख्या में उपस्थित हैं पर निर्दलीयों के कारण आज सत्ता में आ गए हैं तथा सत्ताधारी पार्षद व विपक्ष के पार्षद ही सफाई का ठेका हर वार्ड में चला रहे हैं अतः शिकायत किए जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होती है निगम के वार्डों में उपस्थित सड़कों में आवारा मवेशी लगातार घूमते रहते हैं जिससे दुर्घटना का खतरा हर पल बना रहता है अतः इन आवारा मवेशियों तथा इनके मालिकों पर भी जायज कार्यवाही की जाए। जिला उपाध्यक्ष बिलाल सोलिन खान ने कहा कि निगम उपस्थित सड़कों में कई जगह गड्ढे हो चुके हैं जिनके कारण जनता को लगातार मुसीबतों का सामना करना पड़ता है व बरसात के दिनों में उन गड्ढों में पानी तक भर जाता है उसकी जल्द से जल्द मरम्मत करवाएं, ऐसा ना किए जाने की स्थिति में युवा जनता कांग्रेस ने ज्ञापन लेने आए निगम उपायुक्त को चक्का जाम करने की चेतावनी तक दे डाली निगम उपायुक्त ने आश्वस्त किया है कि आप की मांगों पर तत्काल प्रभाव से कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष समसुल आलम के साथ उपाध्यक्ष बिलाल सोलिन खान, अनीस आलम , पंकज , फलेस, टेमन साहू, रौनक जाधव ,अतुल पंसारी ,कन्हैया आदि व वार्डवासी उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.