छ.ग.
दिनांक 17/03/2021 को
जिला- बालोद के तह. डौण्डी दुर्गा चौक मे डौण्डी मंडल द्वारा पाटन विधानसभा के बठेना गांव में अनुसूचित जाति के एक ही परिवार के पांच सदस्यों के रहस्यमय मौत के प्रति सरकार के उदासीन रवैए को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश भर में मंडल स्तर पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया ।
मंडल मुख्यालय डौण्डी दुर्गा चौक में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया
समस्त कार्यकर्ताओं ने सराहनीय प्रदर्शन किया इस कार्यक्रम में विषेश रूप से मंडल के अध्यक्ष श्री मनिष झा जी मंडल के महामंत्री श्री रामनारायण धनकर भीषम टंडन नगर पंचायत अध्यक्ष शोमेस सोरी जी ।
नगर पंचायत चीखलाकसा अध्यक्ष श्रीमती भिखी मसीहा अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष श्री विक्रम धुर्वे जी जिला भाजपा की उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता कुमेटी जी मंडल कोषाध्यक्ष अजय चौहान उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडी डाॅ: रूपेश कुमार नायक
उपाध्यक्ष नगर पंचायत चीखलाकसा अब्दुल इब्राहिम सांसद प्रतिनिधि विनय जायसवाल , पार्षद गड़ संजीव मानकर आर्य मातरम दास कोसरे डडसेना शांति रावटे युवा मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य शशिकांत निषाद मोर्चा के अध्यक्ष गड़ मितेन्द्र वैष्णव योगेश निर्मलकर चिराम राकेश गोयल वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय डडसेना जी टेकाम रावटे भागवत सोनी उसेंडी युवा मोर्चा के आशीष अग्रवाल सभरवाल अग्रवाल जगदीश यादव राहुल दुबे आशीष गुप्ता रायसिंह कुरे सिंह गोयल गावड़े शत्रुघ्न कुमेटी सहित कार्यकर्ता बंन्धु शामिल हुए़ ।
सी .एन .आई .न्यूज़ के लिए दल्लीराजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.