लोकेशन-सुकमा
*मंत्री लखमा ने दिया कोंटा वासियों को करोड़ों की सौगात*
*115 ग्रामीणों को प्रदान की स्वेच्छानुदान राशि*
सुकमा--उद्योग एवम् आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आज कोंटा क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर कोंटा नगर वासियों को करोड़ों की सौगात दी। । लखमा ने 3 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत के कोल्लू तालाब सौंदर्यीकरण, मुक्तिधाम, बाउंड्रीवाल, ईदगाह, अम्बेडकर चौक सौंदर्यीकरण, सीसी रोड, नाली कवर प्लेट सहित अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 2 करोड़ 30 लाख रुपए के पौनी पसारी निर्माण कार्य, रेस्ट हाउस रोड एवं बंडा रोड स्ट्रीट लाइट पोल विस्तार कार्य, पचरी घाट निर्माण, रोड निर्माण, सीसी रोड, नाली इत्यादि विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन शिलान्यास किया।
कोंटा बस स्टैंड में सभा को संबोधित करते हुए मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शासन में छत्तीसगढ़ शासन आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। शासन द्वारा आदिवासी क्षेत्र के लोगों के हित में कई योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ लेकर ग्रामीण विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कोंटा क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों के 115 ग्रामीणों को कुल 11 लाख 05 हज़ार की स्वेच्छानुदान राशि प्रदान की। इसके साथ ही मानव क्षति हेतु एक हितग्राही के परिवार को 4 लाख, पशु क्षति के लिए नागलगुड़ा के 2 प्रकरण पर प्रति हितग्राही 25 हज़ार एवम् कोंटा के 1 प्रकरण पर 30 हज़ार की राशि प्रदान की।
सुकमा से जिला ब्युरो संजय सिंह भदौरिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.