छत्तीसगढ़
राजनांदगांव । -विकास खण्ड खैरागढ़ के ग्राम उरईडबरी मुड़ा क्षेत्र बलदेवपुर में कोया पुनेम गोंडी दर्सन (गोंडी गाथा ) का आयोजन
गोंड़ सामाज के सभी मुड़ा क्षेत्र व ग्राम वासी के सयुक्त तत्वधान में आगामी 18 मार्च से 22 मार्च 2021तक पाँच दिवसीय कार्यक्रम स्थान शक्ति पीठ ठाना ग्राम उरईडबरी में आयोजित किया गया था । जिसमें प्रमुख रूप से परमशक्ति तिरु. दादा शांकर साह इरपाचे ( भूमिका गुरु ) दादा जिला सिवनी (म.प्र. ) थे । कार्यक्रम में पुनेमाचार्य ने लिंगो , रायतर , जंगो 88 संभु सेक , गोंडवाना के राजा महाराजा , ताल तलैया गोंडवाना का सांस्कृतिक इतिहास ,सामाजिक नेंग दस्तूर को विस्तार पूर्वक बताया गया ।
व तिरु. इरपाचे दादा ने इस सानिध्य में गोंडवाना के कोया पुनेम गोंडी धर्म दर्शन , संस्कृति पर अपना व्यख्यान संगीत के साथ देंते हुए उपस्थित सभी गोंडी धर्मानुरागी को कहा कि अपने बच्चों को सबसे पहले शिक्षा ,संस्कृति व व्यपार पर ध्यान देने पर जोर दिया कि जब तक हमारे समाज के लोग शिक्षा पर ध्यान नही देंगे तो अपने संस्कृति को कैसे पहचानेगे । इस कार्यक्रम का आयोजन बलदेवपुर मुड़ा परीक्षेत्र के 22 गांव के सगा समाज उक्त कार्यक्रम में समाहित हुए । कार्यक्रम के प्रथम दिवस मे मुख्य अतिथि के रूप में तिरू. तुलेश्वर सिंह मरकाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्याम सिंह मरकाम तिरूमय सुशिला धुर्वे गोंड़ समाज इंदौर सहित अनेक गोंडी बुद्धि जीवी गण उपस्थित रहें। कार्यक्रम प्रतिदिवस सभी स्वजातीय गणों को पिला चावल से स्वागत किया गया । एवं प्रतिदिन सुबह 7 से 9 बजे पेन सुमरनी व सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लिंगो वाणी पांच दिवस चलता रहा ।जिसका उपस्थित स्वजातीय मात्र शक्ति ,पितृ शक्ति व युवा,युवतियों ने आनंद लिया इस कॅरोना काल को देखते व पालन करते हुए सभी आगन्तुको को सामने ही प्रवेश द्वार में सेनेटाइजर करते हुए सभी को मास्क भी वितरण किया गया । कार्यक्रम में सभी स्वाजातीय गण सहित अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.