गुण्डरदेही । जिला भाजपा महामंत्री व कोरोना वैक्सीन के जिला प्रभारी प्रमोद जैन ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण मे 45 वर्ष व उनसे अधिक आयु के लोगो को एक अप्रैल से कोरोना वैक्सीन का टीका लगना शुरू हो गया है । उन्होंने जिला व क्षेत्र के आम जनता से अपील की है कि वे अपने नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र मे जाकर कोरोना का टीका जरूर लगाए और ही दुसरो को भी टीका लगाने प्रेरित करे । यह कोरोना वैक्सीन केंद्र सरकार की ओर से पुरी तरह निःशुल्क लगाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नही है यह संक्रमण धीरे-धीरे फिर अपनी पैर पसार रहा है । इसलिए तीसरे चरण का टीका जरूर लगाए और अपने आप को सुरक्षित रखे । इनके अलावा मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन करना बहुत जरूरी है । श्री जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की हर नागरिक की चिंता करते हुए देश वैज्ञानिक से वैक्सीन तैयार करवाकर देश का मान बढ़ाया है ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.