अपनो के साथ साथ पशु पक्षियों का भी रखे खयाल
समाजसेवी शिवशंकर पाण्डेय व मामराज शरणागत की अपील
सालेटेकरी।गर्मी आते ही इंसान के साथ साथ पशु पक्षी, जीव जंतु भी गर्मी से बेहाल नज़र आते है।इंसान अपने व अपनो के लिये तो सारी सुख सुविधा कर लेता है पर क्या आपने कभी न बोलने वाले पशु पक्षियों के बारे में सोचा है अगर आप का जबाब न में है तो हमारी अपील है कि इस बार इनके लिए कुछ करें यकीन मानिए आपको बहुत अच्छा लगेगा।आपको सिर्फ अपने बालकनी में छत के ऊपर,बाहर एक बाल्टी या कोटना रखकर या जैसे आपको सुविधा हो उसके अनुसार आप इन पशु पक्षियों के लिये पानी का व्यवस्था करें।जिस तरह हम सभी को पानी की आवश्कता होती है उसी तरह इन पशु पक्षियों को भी होती है।गर्मी में हर जगह पानी सूख जाता है जिससे सैकड़ों पशु पक्षी असमय ही मौत के मुंह मे समा जाते है।घर का कोई भी सदस्य इस काम को बड़ी आसानी से कर सकता है।जैसे कि महिलाएं रोजाना भगवान को जल देते समय पशु पक्षियों के लिए रखे बर्तन में भी जल डाल दें, साथ ही अपने बच्चों को भी दिखाए व सिखाये ताकि बड़े होकर बच्चे भी इस पुण्य कार्य मे अपना योगदान दे सकें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.