दल्लीराजहरा - कोरोना कोविड 19 संक्रमण की जांच हेतु कुसुमकसा के शास.उप.स्वास्थ्य केंद्र मे एंटीजन सेंटर खोलने के संबंध मे सांसद प्रतिनिधि व अनूसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रम ध्रुवे ने कलेक्टर महोदय (बालोद) के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी ऋषिकेश तिवारी जी क़ो ज्ञापन सौंपकर मांग करते हुए कहा
नगर पंचायत चिखलाकसा के अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिखलाकसा एंटीजन सेंटर , दल्लीराजहरा के अन्तर्गत माइंस ऑफीस के पीछे एंटीजन सेंटर दल्लीराजहरा आसपास के 15 से 20 गांव के पीछे मात्र 2 ही कोविड जांच केंद्र है , ये दोनो ही केंद्र 2 से 3 किलोमीटर के अंतराल में है
इन कोविड-19 केंद्र में दल्लीराजहरा एवं आसपास के 10 से 15 किलोमीटर के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्र जिनमें( गुजरा,सुवरबोड ,रजही
गिधाली झरणटोला बिटाल ,कुसुमकसा,अरमूरकसा ,धुरवाटोला चिपरा भर्रीटोला गुंडराटोला जम्ही, खलारी, अडजाल ,पुत्तरवही धोबनी ,साल्हे )के लोगो क़ा कोविड टेस्ट किया जाता है
इन ग्रामीण क्षेत्र के लोगो क़ो कोविड टेस्ट करवाने हेतु ,10 से 15 किलोमीटर की दूरी तय कर जांच केंद्र आने में अनेक प्रकार की समस्याओं क़ा सामना करना पड़ता है
जबकि लॉकडाउन में की स्थिति में प्रशासनिक कार्यवाही हो रही है दूर-दराज के ग्रामवासी कोविड टेस्ट सेंटर तक जांच के लिए पहुंचने में असमर्थ है जिसका प्रमुख कारण आवागमन साधन की अनुपलब्धता ,व्यक्तिगत आवागमन के साधन उपलब्ध होने पर ,पेट्रोल ,डीजल की अनुपलब्धता ,तथा कोविड टेस्ट करवाने आए लोगो क़ो लंबी लाइनों क़ा सामना करना पड़ता है
दिनभर भूख -प्यास एवं भीषण गर्मी से जूझना पड़ता है और संक्रमण की पुष्टि होने की स्थिति में अपने घरो से आवश्यक सामग्री के साथ कोविड सेंटर जाने में बहुत परेशानियों क़ा सामना करना पड़ता है ऐसी स्थिति में भूखे पेट होने के कारण एवं मरीज के संपर्क में आने से उसे लाने वाले व्यक्ति के अलावा परिजनों को भी संक्रमण हो सकता है कोविड टेस्ट हेतु कोविड जांच केंद्र के अभाव में लोग 10 से 15 किलोमीटर की दूरी भीषण गर्मी में पैदल व अन्य किसी माध्यम से तय कर रहे है
महोदय जी जनहित एवं ग्रामीणो की समस्या क़ो ध्यान रखते हुए ग्राम कुसुमकसा के शासकीय उप स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 के संक्रमण के जांच हेतु ऐंटीजन सेंटर खोलने की कृपा करे जिससे ग्राम कुसुमकसा के आसपास के ग्रामीणों क़ो भीषण गर्मी व आनेजाने से राहत मिल सके
माननीया मंत्री अनिला भेड़िया जो कि क्षेत्र की विधायिका भी है उनसे भी आग्रह है कि आप क्षेत्र की जनता व ग्रामवासियों की समस्या को देखते हुए जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द कुसुमकसा उप स्वास्थय केंद्र में कोविड जाँच सेंटर खुलवाने की कृपा करे जिससे ग्रामीणों को करोना के समय आर्थिक भार से निजात मिल सके एवं उनका एवं उनके परिजनों का जीवन सुरक्षित हो सके ।
सी. एन. आई .न्यूज के लिए दल्लीराजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.