देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़
01 मई 2021-कोरोना जैसे महामारी से पूरा विश्व वर्तमान में प्रभावित है I बेमेतरा जिला एवं छत्तीसगढ़ राज्य भी वर्तमान में इस महामारी के प्रकोप से अछूता नहीं है जहां एक ओर जिले में लॉकडाउन लगाया जा कर कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिला कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अगुवाई में जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लेने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण कदम उठाई गई है,
वहीं दूसरी ओर अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करने का प्रयास भी किया जा रहा हैI शासन प्रशासन द्वारा लगातार इस महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है I इस कड़ी में गांव-गांव में दीवार लेखन, वॉल पेंटिंग, मुनादी, लाउडस्पीकर के माध्यम से विभिन्न स्लोगन अथवा संगीत के माध्यम से भी ग्रामीणों को कोरोनावायरस से बचाव एवं अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है I
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आज 1 मई 2021 से अट्ठारह से 45 वर्ष के मध्य के अंत्योदय परिवार से ग्रामीणों का वैक्सीनेशन को प्राथमिकता से करने का कार्य प्रारंभ किया गया है I इस कड़ी में जनपद पंचायत साजा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिपनी में आज 18 वर्ष से अधिक उम्र के ग्रामीणों का वैक्सीनेशन प्रारंभ किया गया I इस दौरान श्रीमती अनिला भेड़िया, मंत्री, महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रभारी मंत्री जिला बेमेतरा द्वारा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया गया एवं अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया
वैक्सीनेशन प्राप्त करने वाले ग्रामीण लोकेश एवं बुधारी से प्रभारी मंत्री द्वारा व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर कोरोना वैक्सीन नेशन के संदर्भ में जानकारी उपलब्ध कराई गई I साथ ही ग्राम पंचायत टिपनी के उप सरपंच श्री राजकुमार से भी प्रभारी मंत्री द्वारा व्यक्तिगत रूप से चर्चा की गई एवं ग्राम पंचायत के साथ साथ समीपस्थ ग्राम में भी कोरोना से बचाव के लिए अधिक से अधिक ग्रामीणों को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करने में भूमिका निभाने प्रेरित किया गयाI प्रभारी मंत्री द्वारा साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के ग्रामीणों को भी अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेट कराने हेतु निर्देश दिए गए प्रभारी मंत्री जी द्वारा बताया गया कि वैक्सीनेशन ही कोरोना वायरस से बचाओ का एकमात्र एवं कारगर उपाय है I वैक्सीन प्राप्त कर लेने के उपरांत भी नियमित मास्क सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन करने हेतु समझाइश दी गई
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना काल के इस विकट परिस्थिति को देखते हुए ग्रामीणों को 2 माह मई एवं जून का राशन अग्रिम रूप से उपलब्ध कराए जाने की जानकारी भी प्रभारी मंत्री द्वारा उपलब्ध कराई गई I इस दौरान श्रीमती रीता यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा, सुश्री क्रांति ध्रुव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा सचिव एवं रोजगार सहायक ग्राम पंचायत टिपनी के मितानिन एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे I
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया ब्यूरो चीफ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव 9098647395



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.