महेंद्र शर्मा बंटी
डोंगरगढ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल ने राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता की जान बचाने में पूरी तरह फैल रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर ने ही सबक सिखा दिया था लेकिन उसके बाद भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने उससे सबक नहीं लिया और पहली लहर के बाद मिली छूट में लूट मचा दी लापरवाही की कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रदेश की जनता को कोरोना का नियम सिखाने वाले खुद नियम तोड़ने में तुले रहे फिर चाहे वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच सीरीज हो या फिर एल बी नगर में आयोजित लोक मंडई जैसे आयोजन ने कोरोना की दूसरी लहर को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इन आयोजनों में कोरोना के प्रोटोकॉल का खुलेआम उल्लंघन किया गया जिसका कीमत आज पूरे प्रदेश और डोंगरगढ सहित आसपास की जनता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है।
नवीन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक हफ्ते बोलकर लॉकडाउन किया जिसे बढाते-बढाते आज एक माह होने जा रहा है, कोरोना की चैन तोड़ने के लिए यह जरूरी है मानते हैं लेकिन इस एक माह में गरीब परिवार, रोज कमाने खाने वाले परिवार अपना और अपने परिवार का पेट कैसे भरेंगे इसकी चिंता कौन करेगा। जैसा कि सम्भावना जताई जा रही है कि मई माह भी लॉकडाउन में ही गुजर जाएगा ऐसी स्थिति में आने वाला एक माह भी गरीब परिवार क्या ख़ाकर गुजारेगा अपनी रोज की जरूरत कैसे पूरा करेगा क्योंकि बड़े बेंको से लेकर छोटे-छोटे ग्राहक सेवा केन्द्र, लोक सेवा केन्द्र सभी बंद पड़े हैं ऐसी स्थिति में जो थोड़े बहुत पैसे गरीब ने अपनी मुसीबत के लिए खातों में जमा करके रखा है वह भी नही निकाल पा रहा है तो फिर इनकी चिंता भी राज्य सरकार को करनी चाहिए उसके बाद ही लॉकडाउन को आगे बढाने के बारे में सोचना चाहिए। सरकार को चाहिए कि छोटे ग्राहक सेवा केन्द्र या लोक सेवा केन्द्र प्रारंभ करें या फिर एक माह के राशन की व्यवस्था करें केवल दो माह का चांवल फ्री देने से जिम्मेदारी पूरी नहीं होती क्या चांवल खाकर ही जिंदगी कटती है।
*व्यवपारिक वर्ग भी परेशान*- सभी बैंक बंद होने से व्यवपारिक लेनदेन भी प्रभावित हो रहा हैं किस्त मे राहत और ब्याज मे छूट हो जिले भर मे माहभर से लाँकडाउन के कारण कारोबार पुरी तरह ठप हो गया है।इसी तरह किसान भी जहां एक तरफ कोरोना की मार झेल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ रोजाना सब्जियों को नष्ट करने नुकसान झेल रहे हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि डोंगरगढ में लगातार आक्सीजन की कमी से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है लोगों को बेड के लिए भटकना पड़ रहा है क्योंकि यहां पर कोविड केयर सेंटर की कमी भी एक कारण है जिसके चलते मरीजों को बेड के लिए भटकने के चक्कर में भी अपनी जान गवाना पड़ रहा है। नवीन अग्रवाल ने कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द डोंगरगढ मेला ग्राउंड के समीप बने रैन बसेरा को कोविड केयर सेंटर बनाया जाये और नर्सिंग स्टाफ के लिए हुई नई भर्ती के पात्र हितग्राहियों की नियुक्ति कर उनसे कोविड सेंटरों में सेवाएं ली जाये।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.