*सिटी कोतवाली बैकुंठपुर की पुलिस ने बचायी युवती की जान.....!*
*मुखदर्शक बने पानी मे तैरती युवती को मृत मान फोटो विडियो बना रहे थे लोग ।*
खबर कोरिया जिले के बैकुंठपुर छेत्र से है जहाँ बैकुन्ठपुर के झुमका बाँध मे एक युवती का शरीर बाँध के किनारे तैरता देखा गया, जिसकी सूचना थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला को मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पेट्रोलिगं पार्टी को रवाना किया गया और मौके पर पहुँचने पर तसदीक करने पर यह पाया गया की युवती की उँगली हिल रही है। वही आँखों मे भी हरकत है। युवती की उँगली और आँख मे हरकत देख तत्काल उसे पानी से बाहर निकाल जिला चिकित्सालय उपचार हेतू लाया गया हैं। जहाँ युवती का उपचार जारी है और स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है ।
0---हालांकि युवती की स्थति समान्य नही हो पाने के कारण अभी युवती का बयान और घटना का कारण सामने नही आ पाया है। आज कोरिया जिले के बैकुन्ठपुर पुलिस टीम की तत्परता से एक युवती की जान बचा ली गई पुलिस के इस कार्य की सराहना की जा रही है।
0---घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ वहाँ जमा हो गई और लोगों ने युवती को मृत मान कर फोटो और विडियो बनाने का काम जारी रखा, इसके विपरीत मामले में अगर सिटी कोतवाली पुलिस समय पर नही पहुँचती तो युवती की जान नही बचाई जा सकती थी।
*CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट*
*कोरिया, बैकुंठपुर छत्तीसगढ़*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.