झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेता व छ.ग.सुरक्षा जवान और आम लोगो को दल्ली राजहरा पुलिस जवानो द्वारा श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए शपथ ग्रहण किया गया।
दल्लीराजहरा - छ.ग.झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेता व सुरक्षा जवानो और आम लोगो को दल्लीराजहरा पुलिस जवानो द्वारा श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए शपथ ग्रहण किया गया।
25 मई 2013 को दिग्गज कांग्रेस नेता परिवर्तन यात्रा के काफिले को लेकर सुकमा से लौट रहे थे ।उस दौरान एक बड़े घटनाक्रम को अंजाम देने के लिए बड़ी संख्या में माओवादीयो ने घटनाक्रम को अंजाम दिया। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ व छ.ग.सुरक्षा जवान और आम नागरिकों सहित 29 लोगों की शहादत हुई थी।
उनके त्याग,तपस्या,व बलिदान को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए आज 25 मई 2021 को दल्लीराजहरा थाना प्रभारी टी.एस.पट्टावी द्वारा राजहरा थाना में पदस्थ सुरक्षा जवानो को शपथ दिलवाया गया।
दल्लीराजहरा थाना प्रभारी टी.एस.पट्टावी द्वारा शपथ में कहा गया। की हम छ.ग.वासी अपने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हुए तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध् करेंगे। हम छ.ग.राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए दृढ़संकल्पित रहेंगे।
शपथ ग्रहण में उपस्थित राजहरा थाना में पदस्थ ASI धर्मभुहार, ASI संजीवन साहू ,महिला आरक्षक लता तिवारी ,एवं राजहरा थाना के आरक्षक और मीडिया सहायक कार्यकर्त्ता शब्बीर कुरैशी उपस्थित थे।
सी.एन.आई. न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.