रायपुर, 1 मई 2021
दुनिया के सभी कामगारों, श्रमिकों को समर्पित आज दिनांक 1 मई 2021 को मनाए जाने वाला मजदूर दिवस इस बार अन्य वर्षों की अपेक्षा अलग ढंग से छोटे रूप में कोरोना के कारण देश के प्रदेशो में चल रहे लॉकडाउन व पाबंदियों के कारण देश के बहुत से छोटे बड़ें कारखाने,
हाट-बाजार व अन्य व्यवसायिक संस्थान जहां मजदूर काम करते हैं वह बंद पड़े हैं। लॉकडाउन के चलते काम बंद होने के कारण देशभर में अधिकांश मजदूर बेरोजगारी में हैं। ऐसी परिस्थिति में मजदूर दिवस मनाने की बात सोचना भी सही नहीं है।
ऐसे विषम परिस्थितियों में अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी रामनगर रायपुर छत्तीसगढ़ ने अपने मानवीय कार्यों का निर्वाह करते हुए 121वे दिन सुपोषण अभियान के अंतर्गत पूर्ण करते हुए रायपुर राजधानी के सभी शासकीय अस्पतालों मे बीमार व्यक्तियों के इलाज के लिए आने वाले परिजनों एवं रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों में मुफ्लीसी की जिंदगी जीने वाले गरीब,
मजदूर असहाय, बेसाहारा श्रमिक परिवारों को संस्था के द्वारा सैकड़ों लोगों को आज भोजन मुहैया कराया गया साथ ही संस्था के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद के द्वारा लॉकडाउन की स्थिति में आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदूर परिवारों को सूखा राशन खाद्य सामग्री मौसमी फलों के साथ साथ दवाईयों के लिए आर्थिक सहयोग किये गए।
इस मानव सेवा में अपना बहूमूल्य योगदान देने वाले संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के साथ जुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, अनमोल जैन, फराज सहित अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
प्रेषक :-
मोहम्मद सज्जाद खान
संस्थापक
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.