गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन और आदिवासी युवा नेता बेमेतरा के द्वारा जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति महोदय और महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम से ज्ञापन सौंपा गया
प्रदेश सरकार निर्दोष बेजुबान आदिवासियों पर कब तक नक्सलियों के नाम पर जुल्म करेगी.
देव यादव सी एन आई न्यूज़
बेमेतरा CNI न्यूज़ /धनेश्वर मरकाम कमल सिंह नेताम राहुल ध्रुव गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन और आदिवासी युवा नेता बेमेतरा के द्वारा जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति महोदय और ओमहामहिम राज्यपाल महोदया के नाम से ज्ञापन सौंपा गया
छत्तीसगढ़ बीजापुर सुकमा जिले के सीमा से लगे गांव सिलेगर में लगे के कैंप के विरोध में स्थानीय आदिवासी विरोध कर रहे जिसमें 3 निर्दोष आदिवासी ग्रामीण का पुलिस जवानों की गोलियों से मौत हो गई नेताम और मरकाम ने दुख जताते हुए कहां प्रदेश सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है सरकार आए दिन पुलिस के जवानों द्वारा बस्तर संभाग में कई जिलों में ऐसे ही भोली भाली ग्रामीणों को नक्सली के नाम पर गोलियां चलाकर हत्या कर दी रही है और शासन प्रशासन पूरी तरह से चुप्पी साधी हुई है प्रदेश सरकार आदिवासी हित की विकास की बात करती है फिर उन्हीं को नक्सली कहकर पुलिस जवानों के द्वारा एनकाउंटर करवा दिया जाता है ऐसी कई घटनाएं हैं जो वहां की स्थानीय आदिवासियों के साथ अत्याचार अन्याय शोषण प्रताड़ित पुलिस के जवानों के द्वारा किया जाता हैआदिवासी अपनी जल जंगल जमीन जीवन संस्कृति और न्याय की लड़ाई कई वर्षों से केंद्र सरकार वह राज्य सरकार से लड़ रहे हैंऔर राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर पांचवी और छठवीं अनुसूचि क्षेत्रों का पूर्णत: उल्लंघन कर रहे हैं और आदिवासी क्षेत्रों में बड़े-बड़े कारखाने माइंस मनमानी तरीके से लगाया जा रहे हैं और वहां की खनिज संपदा को बड़े-बड़े कंपनियों के हाथों में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार बेच दे रही है जिसके विरोध में आदिवासियों द्वारा विरोध किया जाता है तो सरकार इनको नक्सली के नाम पर एनकाउंटर कर दिया जा रहा है आदिवासी इलाकों में पारंपरिक संसाधनों की लूट तेजी से हो रही है क्योंकि इन आदिवासी क्षेत्रों में अनेक प्रकार की खनिज की मात्रा अधिक होने के कारण आदिवासी क्षेत्रों में सरकार ने फर्जी ग्राम सभा के माध्यम से आदिवासी पर एक बंदूकधारी खड़ा कर जल जंगल और जमीन को लूटने का कार्य सरकार कर रही है आदिवासियों को जंगल में देखकर पुलिस तुरंत फर्जी एनकाउंटर कर प्रमोशन पाते हैं और आए दिन लगातार फर्जी हत्या फर्जी एनकाउंटर किया जा रहा है जनप्रतिनिधियों को बस्तर में शांति एवं समुदाय विकास के लिए क्षेत्र को जनता ने वोट देकर जनप्रतिनिधि बनाया था वह जनप्रतिनिधि इस घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं क्षेत्र के विधायक मंत्री क्यों चुप्पी साधी हुई है इसका क्या कारण है इतनी बड़ी घटना आम जनता के साथ हो रहा है और स्थानीय नेता मंत्री पूरी तरह से बैठे हुए हैं मौन व्रत लिए बीजापुर जिले के सरहद सिलेगर में कैंप खोले जाने का विरोध 12 मई से कर रहे हैं हजारों ग्रामीणों के ऊपर गोली चलाई गई आंसू गैस के गोले छोड़े गए मारपीट किया गया जिसमें कई आदिवासी घायल हुए और 3 मारे गए ग्रामीणों को पुलिस द्वारा नक्सली बताया गया और ग्रामीणों के विरोध को माओवादी प्रायोजित बताया गया यह पहली बार नहीं है बस्तर संभाग में नक्सली उन्मूलन की आड़ में आदिवासियों को परेशान किया जा रहा है पुलिस द्वारा कोरोना काल में आदिवासियों को फर्जी नक्सली बताकर हत्या किया जा रहा है इसको मैं घोर निंदा करता हूं छत्तीसगढ़ में लगभग 9000000 अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जाति है निवासरत करते हैं जो कि अपने जल जंगल जमीन और संस्कृति को बचाने प्रकृति संतुलन को बनाए स्वतंत्र रूप से जीने का अधिकार सरकार द्वारा नहीं है क्षेत्रों में बहुत सारे स्पेशल फोर्स बटालियन लगाकर नागरिकों को डराया जाता है उनके साथ बहुत प्रताड़ित अत्याचार परेशान करते हैं फर्जी नक्सली बताकर उन्हें उनका हत्या कर दिया जाता है वहां के लोगों को शैक्षणिक सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक रूप से कमजोर करना चाहते हैं सरकार आदिवासियों को आए दिन हमेशा पुलिस सुरक्षा बलों के द्वारा कई तरह से प्रताड़ित करते रहे हैं कर रहे हैं फिर उन्हें नक्सली के नाम पर हत्या कर दिया जा रहा है पूरे प्रदेश में आदिवासियों के साथ बहुत बड़ा अत्याचार शोषण आए दिन अन्याय होता आ रहा है और शासन-प्रशासन इसमें पूरी तरह से मौन है सरकार नक्सली समस्या को रोकने के लिए कई बड़ी-बड़ी बातें करते हैं फिर भी प्रदेश में नक्सली की समस्या की क्यों क्या सरकार नहीं चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ में सुख शांति लोगों में बने रहे बस्तर संभाग में हमेशा से नक्सली की समस्या बनी रहती है जो नक्सली समस्या को रोकने में सरकार बुरी तरह से फेल हैं सरकार कहती है नक्सली समस्या की को रोकने पर नक्सली समस्या और तेजी से बढ़ता जा रहा है प्रदेश सरकार से निवेदन है कि प्रदेश की आदिवासी को नक्सली के नाम पर उनका हत्या करना बंद करें और नक्सली जैसी समस्याओं को रोकने में आप कोई कठोर नीति बनाएं जिससे प्रदेश में नक्सली जैसी समस्याएं में वृद्धि ना हो पाएबस्तर में नरसंहार बंद हो
बस्तर मांगे हिंसा से आजादी
Save bastar
Save nature
save tribar
उलगुलान जारी रहेगा
सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.