दल्लीराजहरा
सी.एन.आई न्यूज़ के लिए दल्लीराजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
दल्लीराजहरा - वार्ड वासियो की पानी की समस्या को देखते हुए हमारे द्वारा वार्ड क्रमांक 3 में सी आई एस एफ़ कालोनी में पार्षद निधि से बोर खनन का कार्य करवा दिया गया है वार्ड वासियों को हो रही पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए उसमे मोटर पम्प फिट कर पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य करवाना आवश्यक है ।
महोदय जी पूर्व में भी नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 3 में फुटबॉल ग्राउंड के पीछे बोर खनन का कार्य किया गया था जिसमे समय रहते मोटर पम्प नही डाला गया ओर कुछ शरारती तत्वों द्वारा रात में उक्त बोर में बोल्डर पत्थर लकड़ी डालकर पाट दिया गया जिसके कारण नगर पालिका के लाखो रुपये बर्बाद भी हो गए थे ओर वार्ड वाशियो को पीने का पानी भी उपलब्ध नही हो पाया था।
अतः महोदय जी वार्ड वाशियो के पीने के पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए सी आई एस एफ कालोनी में किये गए बोर में मोटर पम्प फिट करवाते हुए पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य करवाने का कष्ट करे जिससे की पूर्व में निकाय द्वारा किये गए बोर की तरह वर्तमान में किये गए बोर का भी वही हाल न हो ओर शासन को फिर से एक बार लाखो रुपये की चपत लगने से बचाया जा सके,।
सोनी दुबे पार्षद -वार्ड क्रमांक- 3



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.