महासमुंद 10 जुन 2021- जिलें में आज सुबह एक बड़ी दर्दनाक खबर सामने आई । जिसमें 6 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत की खबर मिली।
जिसमें महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने त्वरित मामले की जांच कराई । जिसमें मृतक सभी लोग एक ही परिवार के निकले और सभी महासमुंद के बेमचा निवासी है।
प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक मृतक उमा साहू के पति केजराम उर्फ ( केजउ राम) शराब पीने का आदी है वह कल शाम साढ़े सात बजे शराब पीकर आए एवं घर मे खाने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद महिला रोज रोज कि विवाद से हताश होकर अपनी बेटियों को लेकर घर से निकल गयी। घर से निकलने के बाद उनके परिजनों के मुताबिक रातभर तलाश किया जहां कुछ पता नही चल पाया ,लेकिन पुलिस में सूचना नही दी गई ।
मृतकों में एक मां एवं पांच बेटियां शामिल है
1. श्रीमती उमा साहू पति केज राम साहू उम्र 45 वर्ष
2. अन्पूर्णा साहू पिता केजउ साहू उम्र 18 वर्ष
3. यशोदा साहू पिता -"-उम्र 16 वर्ष
4. भूमिका साहू पिता -"-उम्र 14 वर्ष
5. कुमकुम साहू पिता-""- उम्र 12 वर्ष
6. तुलसी साहू पिता-"- उम्र 10 वर्ष शामिल है।
आज सुबह से पुरे शहर में ह्रदय विदारक घटना ने सभी को झकझोर के रख दिया है ,जिसकी चर्चा हर जगह चल रही है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.