कोरोना संकट के बावजूद योजना के क्रियान्वयन में एक दिन की भी देरी नहीं
बैजलपुर के युवाओं ने भी लोकवाणी का प्रसारण उत्साह से सुना
राजीव गांधी किसान न्याय योजना से बदली किसानों की जिंदगी
देव यादव CNI न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 13 जून 2021- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आकाशवाणी से प्रत्येक माह प्रसारित होने वाली ’लोकवाणी’ की 18वीं कड़ी का प्रसारण आज रविवार को बेमेतरा जिले के नगरपंचायत साजा सहित पूरे जिले में उत्साह के साथ सुना गया। इस कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के विस्तार पर प्रदेशवासियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ किसानों का, खेती-किसानी का राज्य है। हमारा मानना है कि किसान खुशहाल होगा, तभी प्रदेश खुशहाल होगा। विकास की इसी दूरगामी सोच के साथ हमने छत्तीसगढ़ में 21 मई 2020 को ’राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ की शुरूआत की है। यह योजना हमारी सरकार की कृषक हितैषी सोच को साफ-साफ दर्शाती है। इससे छत्तीसगढ़ में किसानों की आय बढ़ेगी और वे आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ के किसानों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि कोरोना महासंकट के बावजूद योजना के क्रियान्वयन में एक दिन की भी देरी नहीं की गई। हमारी सरकार के कृषक हितैषी निर्णय के फलस्वरूप प्रदेश में लोगों ने खेती में निवेश भी बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस वर्ष राजीव गांधी किसान न्याय योजना में कुछ नए प्रावधान करते हुए और अधिक लाभ किसानों को पहुंचाने का प्रयास किया गया है। नए प्रावधान के तहत वृक्षारोपण करने वाले किसानों को प्रति एकड़ दस हजार रूपए की आदान सहायता प्रदान की जाएगी, इससे वृक्षारोपण को बढ़ावा मिलेगा। इसी क्रम में बेमेतरा जिले के ग्राम-बैजलपुर के युवा देवा साहू, प्रदीप साहू, गोविंद राम, ने गांव के एक बरगद के पेड़ के नीचे बैठकर लोकवाणी का श्रवण किया। युवाओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लिए गए किसान हितैषी फैसलों के चलते ही यहां के लोगों का रुझान खेती किसानी में बढ़ रहा है। इसके लिए उन्होने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों एवं नगरवासियों ने भी लोकवाणी सुनकर इस कड़ी की सरहाना की और इस कड़ी को लाभप्रद बताया।
देव यादव
सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.