लोकेशन-सुकमा
संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया
*पुलिस पर फायरिंग , डकैती,वाहनों की आगजनी व स्लैरी पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल तीन नक्सली आरोपी गिरफ्तार*
सुकमा जिले में पुलिस पर फायरिंग , डकैती,वाहनों की आगजनी व स्लैरी पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल तीन नक्सली आरोपी अलग अलग स्थानों से हुए गिरफ्तार मिली जानकारी के अनुसार थाना कोंटा क्षेत्रान्तर्गत 02 स्थायी वारंटी नक्सली आरोपी माड़वी सन्ना एवं कवासी जोगा गिफ्तार ।
नक्सली आरोपी थाना कोंटा क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर फायरिंग , डकैती व वाहनों पर आगजनी जैसी घटनाओं में थे शामिल । थाना कोंटा के ग्राम उसकेवाया व बेलपोच्चा के निवासी है आरोपी नक्सली । थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोत्तागुड़ा के जंगल से हुई गिरफ्तारी। इनकी गिरफ्तारी मेँ 201 वाहिनी कोबरा व डीआरजी ने संयुक्त कार्यवाही की।
एवं वर्ष 2014 में गादीरास थाना क्षेत्र में एस्सार कपंनी के स्लैरी पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल फरार स्थायी वारंटी नक्सली आरोपी माड़वी जोगा गिरफ्तार । थाना गादीरास के ग्राम परिया का निवासी है आरोपी नक्सली । थाना गादीरास क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुचारास के जंगल से हुई गिरफ्तारी ।नक्सल आरोपी की गिरफ्तारी में जिला पुलिस बल एवं 02 वाहिनी सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्यवाही की ।फरार तीनो नक्सली आरोपी के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु न्यायालय सुकमा के द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.