जनता कांग्रेस बेमेतरा जिला अध्यक्ष आशीष जैन ने बताया कि
विगत दिनों मिशन संचालक दिन दयाल योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत व सचिव आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के अर्ध शासकीय पत्र के आधार पर सचिव नगरीय निकाय छत्तीसगढ़ द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से नवागढ़ नगर पंचायत सीएमओ डीएल बर्मन को आदेशित किया गया कि केंद्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री स्वानिधी योजना अन्तर्गत शहरी पथ विक्रेताओं (स्ट्रीट वेंडर्स) को राशि दस हज़ार रुपए तक की शहरी पथ विक्रेताओं को व्यवसाय अनुकूल वातावरण प्रदान करने अनावश्यक उत्पीड़न / बेदखली रोकने हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में शहरी पथ विक्रेता संचालन एवं अनुश्रवण समिति गठित किया गया
जिसके आधार पर सीएमओ नवागढ़ ने थाना प्रभारी से पत्राचार कर जिला कलेक्टर के आदेश का हवाला देते हुए पत्राचार किया गया जिसपर उन्होंने लिखा कि राज्य शहरी विकास अभिकरण नवा रायपुर ने शहरी पथ विक्रेताओं को आवश्यक सहयोग प्रदान करने व्यवसाय के अनुकूल वातावरण प्रदान करने अनावश्यक उत्पीड़न तथा किसी प्रकार की बेदखली जैसी कार्यवाही रोकने जिला कलेक्टर की अधयक्षता में समिति गठन की जानकारी देते हुए सभी पथ विक्रेताओं की सूची भी संलग्न किया गया था ।
जिसके बाद पुलिस व नगर पंचायत सीएमओ,एल्डरमैन उपस्थिति में सभी ठेले वालों को सड़क के किनारे से हटा कर लगभग 200 मीटर पीछे शमशान घाट के मुहाने पर व्यवस्थापित करते हुए पंचनामा कर पर्ची निकालकर एक लाइन से ठेला लगाने की विधिवत अनुमति प्रदान की गई थी मगर इतना पत्राचार व व आदेश के बाद भी आखिर किसके कहने पर थाने दार ने
इतना सब कुछ होने के 4 दिन बाद सभी ठेले वालों के बीच पहुंच कर सभी को बलपूर्वक दुकान न खोलने की बात कही थाने दार के डर के कारण सभी ने तत्काल अपनी दुकानें बंद कर दी
जिसकी शिकायत 19 -7- सभी छोटे दुकान वालो के साथ जिला कलेक्टर और एसपी बेमेतरा से मिलकर शिकायत कर दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान करने वा ठेले वालों का उत्पीड़न बेदखली करने वाले सीएमओ व थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग की गई थी
जैन ने बताया कल उन्हें उप पुलिस निरीक्षक बेमेतरा ने आज 27 तारीख को जिला कार्यालय में 4 पथ विक्रेताओं केसाथ पुनः शिकायत पर कथन दर्ज कराने बुलाया था जिसपर उपस्थित को कर थाना प्रभारी व सीएमओ के खिलाफ अवैध चखना दुकान को संरक्षण देते हुए सीधे तौर पर उन्हें लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से गरीबों की दुकानें बंद करवाया गया है जो न्यावचित नहीं है अतः गरीबों की दुकानें खुलवाने व संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की है
4 पथ विक्रेताओं ने अपना बायान दर्ज कराया जिसमें प्रमुख रूप से राजेन्द्र यादव,रमेश यादव,कुम्लेश्वर कुंभकार
चिंता राम यादव सामिल है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.