सूरजपुर- 26/07/2021,अग्रसेन वार्ड में निर्मित पार्वती घाट वार्डवासियों के लिए उपयोगी तथा नगरवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है। सतत् प्रयास, लगन एवं इच्छा शक्ति से अस्तित्व में आये पार्वती घाट केवल पार्षद की परिकल्पना का प्रतिफल ही नहीं बल्कि कर्मठ, लोकप्रिय और जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाली दिवंगत पार्षद को सच्ची श्रद्धाजंली भी है।
उक्त उद्गार नगर के प्रथम नागरिक नपाध्यक्ष के.के अग्रवाल ने लगभग 10 लाख रूपये की लागत से अग्रसेन वार्ड में निर्मित पार्वती घाट के लोकार्पण व दिवंगत पार्षद श्रीमती पार्वती देवी गोयल की प्रतिमा के अनावरण के उपरांत उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद मंजू गोयल, विधायक प्रतिनिधि प्रवेष गोयल के प्रयास तथा नगरपालिका अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो की सकारात्मक भूमिका सराहनीय और अनुकरणीय है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने अग्रसेन वार्ड के प्रतिनिधित्व और दिवंगत पार्षद के वार्डवासियों से लगाव को बेमिसाल बताया और पार्वती घाट की सुन्दरता और नगर में हो रहे कार्याें की सराहना की। कार्यक्रम को सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो, नपा उपाध्यक्ष रितेष गुप्ता तथा विधायक प्रतिनिधि प्रवेष गोयल ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि जहां चाह होती है वहीं राह होती है। वार्डों के विकास में पार्षद की व्यक्तिगत अभिरूचि और आपसी समन्वय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, पार्वती घाट इसका उदाहरण है।
सम्बोधन से पूर्व नपाध्यक्ष के.के. अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष रितेष गुप्ता, वरिष्ठ नागरिक सज्जन गोयल, पार्षद मंजू गोयल एवं विधायक प्रतिनिधि प्रवेष गोयल समेत समस्त जन प्रतिनिधियों ने पार्वती घाट का फिता काटकर लोकार्पण किया तथा वार्डवासियों व परिजनों द्वारा स्थापित दिवंगत पार्षद पार्वती गोयल की प्रतिमा का विधि विधान से अनावरण किया। समारोह उपरांत नपाध्यक्ष के.के. अग्रवाल एवं सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो ने पार्वती घाट परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
इस दौरान पार्षद अजय सिं, जियाजूल हक, पुष्पलता गिरधारी साहू, गैबीनाथ साहू, राम सिंह, राधामूनी तनवीर, संतोष सोनी, पुष्पलता पवन साहू, सुरेन्द्र देवांगन, संजू आनंद सोनी, कुसुमलता सुरेन्द्र राजवाड़े, अजय सोनवानी, एल्डरमेन देवदत्त साहू, मधुसूदन साहू, त्रिलोक सिंह, मो. इदरिष, सांसद प्रतिनिधि राजेष साहू के अलावा श्याम सुंदर अग्रवाल, जय प्रकाष मिततल, निरंजन सिंघल, जगन्नाथ सिंघल, राम अवतार गोयल, प्रदीप गोयल, राजेष गोयल, अनिल गोयल, अवधेष गोयल, उपयंत्री मोनिका प्रसाद, षिव स्नेही शास्त्री, राजेन्द्र कुमार, अविनाष केषरी, देष दिपक दिवान, सोनू देवांगन, मनीष कुषवाहा समेत बड़ी संख्या में गणमान्यजन व नपा परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.