02 अगस्त से होगा हाई/हायर सेकण्डरी स्कूलों का संचालन
देव यादव CNI NEWS BEMETARA
बेमेतरा 27 जुलाई 2021-कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय अधिकारी मैदानी क्षेत्र का भ्रमण कर सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ वास्तविक एवं जरुरतमंद लोगों को मिले इस दिशा मे अधिकारी कार्य करें। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले मे टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के तैयारी के संबंध मे जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधीश ने राज्य शासन के निर्देश पर 02 अगस्त से प्रारंभ होने जा रहे हाई स्कूलों के संचालन के संबंध मे डीईओ से जानकारी ली। इसकी सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। कलेक्टर ने कहा कि बीईओ, जनपद सीईओ एवं सीएमओ आपसी समन्वय कर स्कूलों की साफ-सफाई एवं सेनेटाईज कर लेवें। उप संचालक कृषि से जिले मे खाद एवं बीज के भण्डारण एवं उठाव की जानकारी ली। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नवागढ़ एवं बेरला मे प्रवेश प्रक्रिया एवं स्टाॅफ की भर्ती के संबंध मे जानकारी ली। डीईओ ने बताया कि छात्र-छात्राओं का प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
इसके अलावा कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सचिवालय जनचैपाल, संभागायुक्त कार्यालय जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ (पी. एन. जी.) से प्राप्त पत्रों का विभागवार जानकारी लेकर उनका त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, जिले के सभी चार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी, जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।
देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.