सूरजपुर - 27 जुलाई 2021,छ.ग. शासन द्वारा राज्य में कोरोना की स्थिति में सुधार को देखते हुये 02 अगस्त 2021 से शालाओं का संचालन प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। शालाओं का संचालन तभी प्रारंभ किया जाय जब जिले में पिछले 7 दिनों में कोरोना से नवीन संक्रमित होने की दर 1 प्रतिषत से कम हो। शालाओं का संचालन केवल 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं हेतु ही किया जाये। शेष कक्षाओं हेतु नहीं। कक्षा 1ली से 5वीं तथा कक्षा 6वीं से 8वीं तभी प्रारंभ की जाये जब शालाओं में गठित शाला पालक समिति ऐसे प्रस्ताव पारित करंे तथा ग्राम पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में तथा वार्ड पार्षद नगरीय क्षेत्रों में लिखित रूप से अपनी सहमति दें। 02 अगस्त से शाला संचालन प्रारंभ करने से पूर्व ही यह सहमति आवष्यक रूप से प्राप्त कर लें। सभी शालाओं को प्रारंभ करने से पूर्व साफ-सफाई एवं सैनिटाईजेषन करा लें। प्रत्येक शाला में प्रतिदिन 50 प्रतिशत छात्र ही उपस्थित होगें। शेष 50 प्रतिशत छात्र अगले दिन उपस्थित होंगें।
शाला में उपस्थित होने वाले प्रत्येक छात्र, शिक्षकों का शाला में प्रवेश से पूर्व सर्दी, खाॅसी, बुखार के लिये जांच कराने की व्यवस्था हो तथा केवल उन्हीं छात्रों, शिक्षकों को प्रवेशित करावें जो इनसे मुक्त हों। शाला में सोषल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करने हेतु कतारों एवं दूरियों को चिन्हांकित कर लेवें। शाला में तेज धूप तथा वर्षा से बचने के भी सुरक्षित उपाय कर लिये जाये। शाला में मास्क लगाना अनिवार्य हो तथा साबुन से हाथ धोने एवं सैनिटाइजेशन की पूर्ण व्यवस्था हो। शाला में छात्रों का सही तरीके से स्वागत हो। शाला संचालन तिथि को एक पर्व की तरह मनायें तथा सभी छात्रों को पाठ्यपुस्तकें एवं स्कूल ड्रेस इत्यादि का वितरण कराये। शाला संचालन तिथि को जनप्रतिनिधियों तथा पालकों को भी शाला में बच्चों के स्वागत के लिये आमंत्रित करें। शाला संचालन प्रारंभ होने पर पत्रकार एवं मीडिया की टीमें शाला आ सकती है तथा बच्चों एवं पालकों के इन्टरव्यू ले सकती है। यह सुनिष्चित करें कि शाला संचालन प्रारंभ होने की एक अच्छी खबर बनकर उभरे तथा इसे आप एक अच्छे कार्य के रूप में प्रदर्शित करें। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी उच्चाधिकारी विषेष रूप से समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, शासकीय, अशासकीय, हाई स्कूल, हायर सेकेण्री के समस्त प्राचार्य, जिला मिषन समन्वयक, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, प्रधान पाठक, संकुल केन्द्र समन्वयक, आवष्यक रूप से शाला प्रारंभ होने के दिन शालाओं का खुद दौरा करें। यह ध्यान रहे कि उपरोक्त सभी गतिविधियाॅ राज्य शासन द्वारा समय-समय पर कोविड संक्रमण के लिए जारी दिषा निर्देषों का पालन करते हुऐ ही की जाए तथा आनलाईन कक्षाऐं यथावत संचालित होंगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.