गुण्डरदेही । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत नगर पंचायत गुण्डरदेही बघमरा के वार्ड नंबर 1 व 2 के 48 हितग्राही को पार्षद हरीश निषाद व टीकाराम निषाद की पहल पर नया गैस कनेक्शन का लाभ मिल रहा है मंगलवार को वार्ड 2 के निवासी बुधनतींन बाई को पार्षद हरीश निषाद ने अपने हाथो से प्रथम गैस कनेक्शन वितरण किया । इस दौरान बुधनतींन बाई ने कहा कि खेतो से लकड़ी लाकर खाना बनाते थे। कभी लकड़ी गीली होने पर जलती नहीं थी आंख में आंसू आ जाते थे समय पर खाना भी नहीं बनता था। अब गैस मिलने के बाद समय की बचत तो होगी साथ ही धुआ से छुटकारा भी मिलेगा । पार्षद हरीश निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से करोड़ों गरीब परिवारों के लिए स्वच्छ ईंधन और बेहतर जीवन को सुनिश्चित कर रहा है। गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना से धुएं और लकड़ी के झंझट से मुक्ति मिली है इस अवसर पर गुण्डरदेही एचपी गैस के वितरक अमीत जैन भी उपस्थित थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.