लोकेशन-सुकमा
संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया
सुकमा में बहनों ने ली नक्सलियों से सुरक्षा की जिम्मेदारी-दुर्गा फाइटर्स फोर्स का हुआ गठन
*——पूना नर्कोंम अभियान——*
*——नई सुबह नई शुरुआत——*
सुकमा जिले में अब बहने करेंगी भाइयों की रक्षा उनकी रक्षा का वादा इस बार बहनों ने किया।
रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर सुकमा मे महिला पुलिस से दुर्गा फ़ाईटर फ़ोर्स का गठन हुआ।
हर बार भाई राखी बांधने पर अपनी बहनों को वचन देते हैं कि हमेशा उनकी रक्षा करेंगे,इस बार रक्षा बंधन के अवसर पर बहनों ने भाइयों से किया वादा है कि बस्तर से नक्सलवाद का ख़ात्मा करके अपने भाइयों की रक्षा करेंगी.
सुकमा जिले में आज रक्षा बंधन के दिन कुछ अलग व विशेष तश्विर सामने आई है जो महिलाओं के जज्बे को प्रदर्शित करता है
*नक्सलियों के खिलाफ दुर्गा फाइटर्स का हुआ गठन*
डीएसपी आशा सेन के नेतृत्व में 32 महिला पुलिस कर्मियों ने बनाया अपना दल
एसपी सुनील शर्मा के पास पहुँचकर स्वेच्छा से नक्सलियों के खिलाफ लड़ने की मंशा जाहिर की
एसपी ने दुर्गा फाइटर्स टीम को टीम को प्रोत्साहित करते हुए उनके मंशा अनुसार आज रक्षा बंधन के दिन लांच दुर्गा फाइटर्स फोर्स को लांच किया
*हाथ में एके 47 लेकर नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई का ऐलान करते हुए दुर्गा फाइटर्स ने कहा कि जिलेवासियों की सुरक्षा का हम प्रण लेते हैं*
आज रक्षा बंधन हैं हम सभी की रक्षा के संकल्प लेते हैं ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.