रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
"राखी का त्यौहार लाया खुशियों भरी रौनक बाजारों दुकानों परिवारो, संग भाई बहन के रिश्ते का उपहार"
रतनपुर...राखी का त्यौहार यूही नहीं मनाया जाता रहा। यह त्यौहार भाई बहन के रिश्तों का अटूट पवित्र बंधन का त्यौहार है।पिछले दसक में कोरोनावायरस के चलते बाजारों दुकानों परिवारों के मध्य सन्नाटा सा था। इस वर्ष भी लगातार केस कोरोना का मिलते रहा लेकिन धीरे-धीरे नियंत्रण पाया जा सका। इस दौरान त्यौहारों का मेला लगा रहता है। जिसमें व्यापारी और छोटे दुकानदारों को लाभ मिलता है। इस बार कुछ ऐसा ही माहौल हैं। दुकानों पर भीड़ छोटे से छोटे दुकानों में रौनक देखने को मिल रहा। साथ ही मिठाईयो का भी मेला ही लगा हैं।
कई प्रकार की मिठाई रसगुल्ला, पेड़ा,बर्फी, चमचम,अनेक प्रकार की मिठाइयां लोग मिठाईयां खरीद रहे सीताराम होटल,सावन होटल,सरजू होटल,मंजू स्वीट,शिव स्वीट आदि जगह मिठाइयों बिक रही है जोरों शोरों से रक्षाबंधन राखी अनेकों जगह भीम चौक,बाजार पारा,नए बस स्टैंड,पुराना बस स्टैंड,आदि राखी की दुकान सज चुकी है पूरे भारत राखी का त्यौहार मनाए जाने की तैयारियां चल रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.