नक्सलगढ मे तैनात CRPF के जवानो मे मनायी ग्रामीणो के साथ राखी की पर्व
सुकमा - छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर सुकमा जिले के किस्टाराम नक्सलगढ मे तैनात CRPF के जवानो ने गाव के ग्रामीण महिलाओ को केम्प बुलाकर बंधवाया राखी,
और आये सभी बहनो को भोजन और सप्रेम भेट भी प्रदान किए, आपको बता दे किस्टाराम नक्सलियो का गढ है जहा CRPF के 212वी वाहनी सुरक्षा बल तैनात है और जंगली मे रहकर इस रक्षाबंधन पर्व मे अपनी कलाई पर राखी बंधाक वास्तव मे भाई होने का फ़र्ज और फ़ौज होने का कर्तव्य निभा रहे है
212 बटालियन के असिसटेन्ड कमांडर धनश्याम पाल राजपुर ने कहा की हमारी बटालियन बहुत किस्मत वाली है की इस जंगल मे अपनी ड्युटी मे रहने के बावजूद भी हमारी कलाई सुनी नही रही
सुकमा से संवाददाता- संजय सिंह भदौरिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.