रायपुर, 22 अगस्त 2021
रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर संस्था, अवाम ए हिन्द के कार्यालय में क्षेत्रवासी महिलाओं द्वारा संस्थापक, मो. सज्जाद खान को रक्षासूत्र बांध कर आशीर्वाद लिया गया। मो. सज्जाद खान द्वारा विगत कई वर्षों से महिलाओं, बहनों के हित में, उनकी रक्षा करने एवं न्याय दिलाने, सामाजिक सौहार्द, एकता भाईचारा कायम रखने, जैसे अनेक कार्यों के लिए क्षेत्रवासियों का उनके प्रति आदर सम्मान समर्पण हर पर्व में देखने मिलता है।
इसी कड़ी में, संस्था की समर्पित महिला विंग्स ने इस पर्व से वंचित बेसहारे, वृद्धजनों एवं दूर दराज से आये मरीज के परिजन भाईयों की सुनी कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें भी समाज की मुख्यधारा से जोड़कर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। साथ ही संस्थापक, मो. सज्जाद खान के नेतृत्व में निःशुल्क भोजन वितरण कार्य के *234 वें* दिन संस्था सदस्यों ने रेलवे परिसर, फुटपाथ एवं डीकेएस अस्पताल में उन समस्त बेसहारों, जरूरतमंदों, मरीज के परिजनों को गर्म भोजन के साथ फल एवं मिठाईयों का भी वितरण किया।
आज विशेष दिन के कार्यक्रम में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, ज़ुबैर खान, राशिद बिलाल, योगेश्वर सिन्हा, अनमोल जैन, वसीम अकरम, श्रीमती आशा वर्मा, प्रीति जैन, नंदा रामटेके, गौरी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रेषक :-
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.