*कक्षा 8वीं का छात्र हुआ गायब, तालाब नहाने के नाम पर निकला था घर से*
बेलगहना.... बेलगहना चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करहिकछार फाटक पारा का रहने वाला छात्र अभिषेक जोशी 15 सितंबर सुबह10बजे तालाब नहाने जाने के नाम से घर से निकला किन्तु वापस नहीं लौटा परिवारजनों ने आसपास पतासाजी की कुछ पता न चलने पर पिता शंकर जोशी द्वारा बेलगहना चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई व अंदेशा व्यक्त किया है कि जरूर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे बच्चे को बहला
फुसलाकर कहीं ले जाया गया है। अभिषेक जोशी उम्र14 वर्ष शा पूर्व माध्यमिक शाला बेलगहना में कक्षा 8वीं का छात्र है। बेलगहना चौकी में मामले में धारा 363भा द वि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.