आगामी दिनों में दो दिवसीय "सर्वोदय संकल्प शिविर"के आयोजन पे चर्चा
दल्लीराजहरा :- राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश प्रभारी श्री राज कुमार किराड़ू व संभाग समन्वयक रविप्रकाश यादव का आज दिनांक 19.9.2021 दिन रविवार को दल्ली राजहरा में आगमन हुआ।
राजकुमार किराड़ू ने ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारियों एवं नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों से सौजन्य भेंट कर बालोद में आगामी दिनों में दो दिवसीय "सर्वोदय संकल्प शिविर"के आयोजन के संदर्भ में बैठक कर चर्चा किया।...
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, पालिका अध्यक्ष शीबू नायर,मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह,जिला सयुक्त महामंत्री विजय जोगदंड,जिला सचिव रवि जायसवाल व के ईश्वर राव, इंटक जिला अध्यक्ष भूपेंद्र दिल्लीवार,ब्लॉक उपाध्यक्ष जीवन लाल साहू,पार्षद रोशन पटेल,
जनक निषाद,चंद्रप्रकाश सिन्हा, चंद्रप्रकाश बोरकर, बृजमोहन सिंह नेताम, सूरज विभार,महामंत्री प्रवीण शर्मा सुरेश ठाकुर,प्रवक्ता जेबा कुरैशी,सचिव विलसन मैथ्यू, प्रभजीत सिंह, एस सी प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष नितेश बाम्बेश्वर, अजय बघेल,ताराचंद बघेल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष जागेश्वर यादव,स्पोर्ट्स सेल जिला महामंत्री अजमेल सिंह रंधावा उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.