रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर....संस्कार भारती रतनपुर द्वारा श्री राधामाधव धाम रतनपुर के सहयोग से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित आनलाईन चित्रकला एवं आफलाइन श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका पुरस्कार वितरण देव शिल्पी विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रसिद्ध समाज सेवी सुमित बंसल के मुख्य आतिथ्य एवं राधामाधव धाम के प्रबंधक मंडलेश्वर दिव्यकांतदास महराज की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ।भगवान राधामाधव के दिव्य आरती से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम मे बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
चित्रकला प्रतियोगिता 15 वर्ष तक के आयुवर्ग के बच्चों के लिए था जिसमे 22बच्चों ने अपनी सहभागिता निभाई इसी तरह श्री कृष्ण रूप सज्जा मे 27बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता रहे रौनक गुप्ता रजहापारा रतनपुर द्वितीय स्थान पर रहे सर्वज्ञ श्रीवास्तव सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर तृतीय स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर के ही छात्र रघुराजा दिनकर एवं चतुर्थ स्थान आयुष्मान अग्रवाल को प्राप्त हुआ ।इसी तरह श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता की विजेता रही अद्विका राजपूत माली बाड़ी उपविजेता रहे कविश सोनी सोनार पारा रतनपुर।
सभी विजेताओं को राधामाधव के प्रबंधक मंडलेश्वर दिव्यकांतदास जी महराज एवं खुशी इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक श्री सुमित बंसल जी के सौजन्य से स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र,एवं अन्य उपहार दिये गये।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुमित बंसलजी ने संस्कार भारती के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा की बच्चों की कला और प्रतिभा को तरासने का काम संस्कार भारती रतनपुर बखूबी निभा रहा है।ऐसे आयोजन से बच्चों को एक सशक्त मंच के माध्यम से अपनी कला को सबके सामने लाने का अवसर मिलता है।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे मंडलेश्वर दिव्यकांतदास जी महराज ने कहा की,कोरोना महामारी के कारण घरो मे रहकर बच्चों का बौद्धिक विकास रूक सा गया था ऐसे मे इस तरह के आयोजन उनके लिए टानिँक का काम करेंगे।ऐसे आयोजन से सकारात्मक प्रतिस्पर्धा बढ़ती है।आयोजन की सार्थकता को संस्कार भारती के संरक्षक अजय महावर,शुकदेव कश्यप,श्री दिनेश पांडेय, साहित्यिक विधा प्रमुख डाँ.आर.के.वर्मा, मातृशक्ति प्रमुख श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव मिडिया प्रभारी पं.उमेश तिवारी ने अपनी गरिमामय उपस्थिति देकर कर सफल किया।कार्यक्रम का सफल संचालन कोषप्रमुख मुकेश श्रीवास्तव ने किया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.