माँ चंद्रहासिनी की नगरी में इस वर्ष गणेश जी की स्थापना रक्तदान का संदेश देते हुए रक्तविर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर किया गया और पूरे सप्ताह रक्तदान के लिए लोंगो को प्रेरित किया गया,नगर के और आसपास के युवाओं ने भी इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लिया प्रतिदिन किसी न किसी युवा ने नगर से 30 किमी की दूरी तय कर रायगढ़ जा रक्तदान किया।
अंतिम दिन 17 सितंबर को देश के माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर श्री आलोक पटेल श्री सोनल पाण्डेय श्री चंद्रशेखर मालवीय और श्री मोंटू माली के सहयोग से गणेश जी के संदेश को सार्थक करते हुए प्रधानमंत्री जी के सदैव तंदुरुस्ती की कामना के साथ आठ रक्तविरों ने एक साथ गणेश जी का आशिष ले रक्तदान किया।
जिसमें श्री सोनल पाण्डेय ,श्री वेदप्रकाश बरेठ ,श्री दीपक जायसवाल ,श्री पोषण सारथी ,श्री देवधर पटेल ,श्री खिलेश्वर पटेल ,श्री रमेश पटेल जी और श्री ललित यादव शामिल रहे।
रक्तदान में प्रमुख सहयोगी सर्वोदय विद्यालय के संचालक श्री किशोर अग्रवाल का विशेष योगदान रहा,बातचीत मे नगर के युवा मालवीय ने कहा कि गणेश जी के आशिष से हम सभी मिलकर रक्तदान के इस पथ को मजबूत और मजबूत एकदम मजबूत करते ही रहेंगे,रक्तदान का संदेश देते हुए रक्तविर गणेश जी की स्थापना और सफल आयोजन का श्रेय सभी रक्तमित्रों और टीम एकता के सामुहिक प्रयास का परिणाम रहा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.