ग्रामीण अंचल मे आदिवासी धनुवार समाज ने कर्मा उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया...
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
कोटा...ग्राम पंचायत बरद्वार के आश्रित ग्राम घानाकछार में आदिवासी धनुहार समाज के द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ करमा उत्सव मनाया गया यह कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धनुहार समाज के बच्चे बुजुर्ग और महिलाओं के द्वारा अपने इष्ट देवता का पूजा अर्चना कर गीतों के साथ साथ करमा नाच कर यह उत्सव मनाया गया जिसने की समाज के लोग उपस्थित रहे और इन लोगों ने कहा है कि जय जोहार जय कर्मा देव जय बाबू बनवासी का नारा लगाते हुए करमा उत्सव मनाई गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरसाय धनुहार अध्यक्ष का कहना है कि पूरे प्रदेश में धनुहार समाज के द्वारा यहां कर्मा उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाती है यहां कार्यक्रम पूरे एक दिवस की होती है जोकि समाज के इष्ट देवता का पूजा अर्चना कर नदी तालाबों में विसर्जन की जाती है, कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासी धनुहार समाज समिति बरद्वार के अध्यक्ष जय दीवाना सचिव पुरुषोत्तम धनुहार उपाध्यक्ष शिवा धनुहार विष्णु धनुहार नंदकुमार धनुहार अमृत धनुहार धुरपति धनुहार फगनीबाई धनुहार लक्ष्मीबाई राजकुमारी रामेश्वर अजय आदि लोग इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.