लोकेशन-सुकमा
संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया
*उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने दी सौगात पेंदलनार में छात्रावास भवन का भूमिपूजन और उचित मूल्य की दुकान का लोकार्पण*
*सगुनघाट में किया पंचायत भवन का लोकार्पण और उचित मूल्य की दुकान का भूमिपूजन*
*कुन्ना से मिचवार के बीच और गोरली से गरीपाल तक बनेगी पक्की सड़क*
सुकमा- उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आज पेंदलनार में छात्रावास भवन का भूमिपूजन और उचित मूल्य की दुकान का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने सगुनघाट में पंचायत भवन का लोकार्पण और उचित मूल्य की दुकान का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती देवलीबाई, उपाध्यक्ष नाजिम खान, जिला पंचायत सदस्य राजूराम नाग, श्रीमती महेश्वरी बघेल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
विकास कार्यों की सौगात देने पहुंचे उद्योग मंत्री लखमा का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आतिशबाजी और लोक वाद्ययंत्रों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मंत्री लखमा ने खेती-बाड़ी की गतिविधियों के बीच ग्रामीणों द्वारा बड़ी संख्या में यहां उपस्थित होने के साथ ही किए गए आत्मीय स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया।
इन स्थानों में आयोजित आमसभाओं में श्री लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व संभालने के साथ ही प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी आ रही है। गांव, गरीब और किसान के हित के लिए फैसले तेजी से लिए जा रहे हैं। इस अंचल में विकास कार्यों को गति देने के लिए अनेक कार्य किए गए हैं। तोंगपाल को तहसील का दर्जा देने और महाविद्यालय की स्थापना का कार्य इस कड़ी में एक मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि तोंगपाल को तहसील का दर्जा देने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी, जिनमें सबसे अधिक किसान शामिल हैं। तोंगपाल में महाविद्यालय की स्थापना से यहां के युवाओं को पढ़ाई के लिए सुकमा या जगदलपुर जाने की समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा कि छिंदगढ़ में वर्षों से किसानों के द्वारा सहकारी बैंक की मांग की जा रही थी, जिसे वर्तमान सरकार ने पूरा कर दिया। इससे किसानों को काफी राहत मिली है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों की भलाई के लिए सरकार के बनने के साथ ही निर्णय लेना प्रारंभ कर दिया गया था, जिसमें किसानों के कर्जमाफी का निर्णय सबसे पहले लिया गया था। इसके साथ ही किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को धान के फसल की कीमत भी 2500 रुपए की दर से प्रदान की जा रही है। अब इस योजना का विस्तार करते हुए कोदो-कुटकी, रागी आदि फसलों के लिए भी प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत फलदार पौधों के लगाने पर तीन वर्ष तक प्रति वर्ष दस हजार रुपए दिए जा रहे हैं। भूमिहीन कृषि मजदूरों के कल्याण के लिए राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत अब प्रतिवर्ष छः हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की हर समस्या के समाधान के लिए यह सरकार कार्य कर रही है। इसी कड़ी में अब लोगों को घर में ही नल के माध्यम से पानी पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है। इससे महिलाओं को हैण्डपंप में लाईन लगाने की समस्या से भी राहत मिल जाएगी।
मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र को सड़क संपर्क से जोड़ने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है, जिससे लोगों के आवागमन की समस्या से राहत मिल सके। इसके लिए गोरली नदी, बड़े गुरबे, पेंदलनार में पुलों का निर्माण किया गया। वहीं लेदा चितलनार मार्ग में चिउरवाड़ा नाला में, काचीरास के पास चक्काबुक्का नाला में, पुसपाल में बारुनदी में, जंगमपाल में चक्काबुक्का नाला में और चेवारास के पास पुलों का निर्माण कर इस क्षेत्र की तस्वीर ही बदल दी गई है। उन्होंने कुन्ना से मिचवार के बीच और गोरली से गरीपाल तक जल्द ही पक्के सड़क के निर्माण का वादा भी किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.