Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, September 27, 2021

शौचालय निर्माण में गड़बड़झाला, कागजों में बना दिया गया शौचालय, ग्रामीणों ने जिले के आलाधिकारियों से की शिकायत, गौरेला ब्लॉक का मामला।

 शौचालय निर्माण में गड़बड़झाला,  कागजों में बना दिया गया शौचालय, ग्रामीणों ने जिले के आलाधिकारियों से की शिकायत, गौरेला ब्लॉक का मामला।



सी एन आई पेंड्रा ब्यूरो रिपोर्ट 

पेंड्रा। प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है जिसमे एक तरफ हितग्राहियों के द्वारा खुद से बनाए गए शौचालय की राशि, के साथ ही गांव के कुछ अन्य हितग्राहियों के बिना शौचालय  बनाये, कागजो में शौचालय बना हुआ बतलाते हुए राशिआहरित कर लिया गया है वही ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारी मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कह रहे है। दरअसल पूरा मामला गौरेला जनपद पंचायत के कोरजा गांव का है जहां स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों के घर शौचालय का निर्माण पंचायत के द्वारा कराया तो गया लेकिन कागजो पर यहां  पंचायत के सरपंच, सचिव ने सांठगांठ करते हुए कई ग्रामीणों के घरों में शौचालय निर्माण नहीं कराया और कागजों में शौचालय निर्माण दिखाकर लाखों रुपए की राशि का आहरण कर लिया गया। वहीं हितग्राही रिंकी का कहना है कि घर में आज तक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है जिसके कारण हम आज भी पूरे परिवार के साथ खुले में शौच करने को मजबूर हैं खुले में शौच के दौरान हमें शर्मिंदगी भी महसूस होती है लेकिन शौचालय ना होने के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है वही गांव के अन्य हितग्राही रामवती पोर्ते ने पंचायत के पदाधिकारियों की शौचालय निर्माण में किये भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए बताई कि पंचायत के पदाधिकारियों ने शौचालय निर्माण स्वयं कर लेने की बात कही थी जिस पर हमारे द्वारा शौचालय का निर्माण करा तो लिया गया लेकिन शासन की ओर से मिलने वाली सहायता राशि आज तक उन्हें नहीं मिली मेरे जैसे गांव के 29 अन्य हितग्राहियों को भी पैसा प्राप्त नही हुआ ।


जबकि सभी हितग्राहियों का पैसा आहरण पँचायत पदाधिकारीयो के द्वारा कर लिया गया है वही गांव के जनप्रतिनिधियों से मामले की जानकारी ली जाती है तो बैंक खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर होंने की बात कहकर टालमटोल कर दिया जाता है। शौचालय निर्माण में हुए भ्रष्टाचार व अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने जिले के आला अधिकारियों को किया जिस पर प्रशासन हरकत में आया और गांव में पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। वहीं जनपद पंचायत के सीईओ ने बताया कि शौचालय की राशि में अनियमितता पाए जाने पर रिकवरी की कार्यवाही की जा रही है साथ ही लगातार पंचायत में की जा रहे हो अनियमितता  के कारण पंचायत सचिव को स्थानांतरण करने हेतु उच्च अधिकारी को प्रस्ताव भी दे दिया गया है।


1. डीगेस पटेल एसडीएम पेंड्रा रोड

वही अनु विभागीय दंडाधिकारी राजस्व एसडीएम डिगेश पटेल से चर्चा करने पर बताया कि सीईओ की रिपोर्ट अभी आई है। जिसमें पैसा वसूलने का कार्य चल रहा है। वहीं पैसा वसूलने के बाद ही इस मामले पर कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad