खैरागढ़:- नगर में छ: माह बाद कोरोना पाजिटिव केस मिलने की खबर आ रही है. नगर के धनेली वार्ड नं. 13 निवासी सरवन वर्मा 52 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरवन वर्मा की तबीयत विगता5 दिनो से खराब थी और वह घर में ही स्वास्थ्य लाभ रहा था.श्री वर्मा ब्लाक के ग्राम भंडारपुर स्थित को आपरेटिव बैंक में कार्यरत थे.
सिविल हास्पिटल खैरागढ के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनको 15 अक्टूबर विजयादशमी के दिन तबीयत बिगड़ने के चलते परिवार वालो ने राजनांदगांव चिखली स्थिति संजिवनी हार्ट केयर हास्पिटल मे एडमिट कराया गया था. जहाँ उसका उपचार जारी था और कल 17 अक्टूबर को उसकी कोटोना रिपोर्ट पाजिटिव आई. लेकिन संजिवनी हार्ट केयर हास्पिटल की एंबुलेंस से उसे कल देर रात उसके गृह निवास धनेली लाकर छोडा गया. बताया जाता है की जब उसे राजनांदगांव से वापस खैरागढ लाया जा रहा था. तभी रास्ते में उसकी मौत हो चुकी थी.• प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार
धनेली वार्ड 13 निवासी का अंतिम संस्कार कोविट-19 के तहत किया गया. बीएओ डॉ. विवेक बिसेन से मिली जानकारी के अनुसार हास्पिटल और नगरपालिका की टीम धनेली पहुंचकर श्री वर्मा का अंतिम संस्कार कोविट-19 क प्रोटोकॉल के अनुसार धनेली मुक्तिधाम मे किया गया. बाद में उनके परिवारजनो का भी सैंपल लिया जाएगा।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.