बिरसा क्षेत्र में 24 घंटे से बिजली गुल से जनता परेशान
बालाघाट।बिरसा बैहर क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी बिजली नदारद रहने से क्षेत्र वासियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बारिश का समय होने के कारण उमस भरी गर्मी से आमजन को खासा परेशानी हो रही है।जिसमे आम से लेकर खास और पढ़ने वाले बच्चे भी शामिल हैं।जो बच्चे ऑनलाईन से पढ़ाई कर रहे हैं उनको खासा परेशानी हुई।24 घंटे से मोबाइल और लैपटॉप चार्ज न होने के कारण बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी बाधित हुई।जिस पर बिजली विभाग का गैरजिम्मेदाराना रवैया समझ के परे है।प्राप्त जानकारी अनुसार बैहर,मोहगांव, मलाजखंड और बिरसा क्षेत्र की बिजली 30 सितंबर दोपहर 1 बजे के करीब से गुल है जो समाचार लिखे जाने तक के नही आई थी जिससे आम जन परेशान हैं।बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी फोन उठाना भी जरूरी नही समझते जिससे लोगो मे रोष व्याप्त है।बैहर बिरसा की बिजली गुल होने का यह पहला मामला नही है इससे पहले भी कई बार कई घंटे बिजली गुल रही है लेकिन इस बार फाल्ट का न मिलने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बिजली फाल्ट पिपरिया से बताया जा रहा है जिसको सुधारने में विभाग प्रयासरत है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.