सरस्वती शिशु मंदिर के संस्कारों ने गढ़ी मेरी सफलता की कहानी:- अभिषेक तंबोली
पीएससी मे छत्तीसगढ़ अधिनस्थ लेखा सेवा अधिकारी वित्त एवं योजना विभाग मे चयनित अभिषेक के लिए आयोजित हुआ सम्मान समारोह
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर...छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित 2019 के परीक्षा परिणामो मे सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर के पूर्व छात्र अभिषेक तंबोली का छत्तीसगढ़ अधिनस्थ लेखा सेवा अधिकारी वित्त एवं योजना विभाग मे चयनित होने पर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यालय सभा कक्ष मे आयोजित सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे अभिषेक तंबोली का विद्यालय परिवार की ओर से शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर मे कक्षा के.जी वन से द्वादश तक की शिक्षा प्राप्त मेघावी छात्र अभिषेक के सम्मान मे छात्र संसद की ओर से कक्षा षष्ठम के छात्र सर्वज्ञ श्रीवास्तव ने अपनी बात रखते हुए कहा की भैया अभिषेक की सफलता से हम सभी बच्चों को नई उर्जा और प्रेरणा मिली है और हम सबको इनकी सफलता ने एक नई दिशा प्रदान की है ।
विद्यालय परिवार की ओर से समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश सोनी ने कहा की कभी आम बच्चों की तरह सामने बैठ कर वंदना करने वाले हमारा बालक आज हम सबको गौरव की अनुभूति करा रहा है यह हम सबके लिए सुखद है। इनको हम उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते है की नगर का नाम हमेशा उपर रखे।अपने सम्मान से अभिभूत अभिषेक जी ने कहा की सरस्वती शिशु मंदिर से 14सालो से मिली शिक्षा और संस्कारो का परिणाम है की मै अपने मंजिल की ओर बढ़ रहा हू एक एक आचार्यो के योगदान को भावुकता से याद करके सबके प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर मै अपने को धन्य मान रहा हू।परीक्षा के तनाव के दिनो मे यहा से सिखाये गये मंत्रो ने मुझे ताकत और उर्जा प्रदान की। और आज विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित पाकर ऐसा लग रहा है जैसे मुझे दुनिया की हर खुशी मिल गई हो।सम्मान समारोह के पश्चात प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव के साथ उन्होंने विद्यालय परिसर मे पौधारोपण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्यामसुंदर तिवारी, कु.कीर्ति कहरा,आदर्श सोनी श्रीमती सीता पोर्ते,नीलिमा दिवाकर,एवं किरण मानिकपुरी का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार विद्यालय के प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव ने किया। सर्वेभवन्तु सुखीनः की मंगलगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.