प्रधानमंत्री आवास योजना की अटकी राशि को तत्काल मुहैया कराए राज्य सरकार - टीकाराम निषाद
गुण्डरदेही । नगर पंचायत गुण्डरदेही के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा स्वीकृति पत्र तो मिल रहा हैं लेकिन समय पर राशि नहीं मिलने से हितग्राही दर दर भटक रहे है
गुण्डरदेही किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष व पार्षद टीकाराम निषाद ने बताया कि नगर पंचायत गुण्डरदेही के अंतर्गत जुलाई-अगस्त में आए हुए लिस्ट के अनुसार लगभग 326 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत भवन अनुज्ञा स्वीकृति पत्र देना था मगर पिछले एक वर्ष से यह योजना कोरोना महामारी व लॉकडाउन के कारण बाधित हुआ था जिसे पुनः प्रारंभ किया गया जिसमे लगभग 260 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र प्रदान किया गया जहा अब हितग्राहियों का मकान निर्माण का कार्य चालू भी हो गया है जिसका भुगतान पहला किस्त ग्राउंड बीम ढ़ालने के बाद मिलता हैं और दूसरा किस्त दरवाजा लेटर और तीसरा छत ढलाई और चौथा किस्त पूर्ण निर्माण हो जाने के बाद दिया जाता है सभी किस्त की राशि बकायदा हितग्राहियों के खाते में सीधे जमा किया जाता हैं लेकिन आज भी कई ऐसे हितग्राही है जो आवास निर्माण चालू तो कर दिया है मगर एक भी किस्त हितग्राहीयो के खाते मे नही पहुंचा है कई ऐसे हितग्राही है जो दुकान से उधार लेकर आवास निर्माण को पुरा तो कर दिया है मगर भुगतान एक साल से अटका हुआ है ऐसे में निर्माण कर रहे हितग्राही की चिंता और बढ़ गई है आवास निर्माण का देखरेख करने वाले जियो टैकिंग के कर्मचारी भी पिछले 15 दिनों से नहीं है आ रहे हैं पार्षद टीकाराम निषाद ने बताया कि आवास निर्माण संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी से इस विषय पर चर्चा करने पर कहा गया कि हमने तो शासन को राशि के लिए मांग पत्र भेजे एक माह हो गए हैं सरकार के द्वारा राशि नहीं भेज रहे हैं इसमे हम क्या कर सकते हैं पार्षद टीकाराम निषाद ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने राज्य को छोड़कर इन दिनो उत्तरप्रदेश के लोगो के उपर ज्यादा मेहरबान है युपी के लखीमपुर में मृत्यु हुए किसानों को मुख्यमंत्री 50 -50 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ के किसानों का धान के पैसे को चार किस्तों में भुगतान कर रहे हैं उन्होंने भूपेश सरकार से पूछा कि छत्तीसगढ़ में किस जिले और किस गांव के मृत्यु हुए किसानों को मुआवजे के रूप में 50-50 लाख रुपए दिए हैं जब उत्तर प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री 50 - 50 लाख रुपये देने की घोषणा कर रहे हैं तो छत्तीसगढ़ में मृत्यु हुए किसानों को भी 50-50 लाख रुपए मिलना चाहिए और 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से जो बचत राशि है उसे दीपावली के पहले किसानों को दिया जाए । साथ ही प्रधानमंत्री आवास मोर जमीन मोर मकान योजना की अटकी राशि को तत्काल मुहैया कराया जाए ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.