सी एन आई न्यूज खबर का असर ।
कलेक्टर महोदय के संज्ञान में लाने के बाद वनांचल में छाई खुशी की लहर शिक्षकों की ट्रांसफर पर लगी ब्रेक ।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट।
साल्हेवारा - छुईखदान ब्लाक सहित जिले भर में आत्मानंद स्कुल के लिये वनांचल क्षेत्र के विभिन्न स्कुलों के शिक्षक शिक्षिकाओं का ट्रांसफर आदेश राजनांदगांव जिला शिक्षा अधिकारी ने कर दिया था ।कोपरो हाईस्कूल की शिक्षिका रंजीता मैडम भोथली भुजारी के शिक्षक को आत्मानंद स्कुल के लिये आदेश जारी कर दिया गया था ।
जिसकी शिकायत कलेक्टर महोदय तारन प्रकाश सिंन्हा जी को व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दिया गया व लगातार सी एन आई न्यूज चैनल एवं समाचार पत्रो पर प्रकाशन से कलेक्टर महोदय संज्ञान में लेते हुये प्रतिनियुक्ति पर रोक लगा दी है ।
जो वनांचल क्षेत्र के लिये राहत भरी खबर है भोथली भुजारी के सरपंच प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया था शिक्षक ट्रांसफर आदेश निरस्त नहीं करने पर चक्काजाम करने की ज्ञापन छुईखदान एस डी एम को सौपे थे जिसकी सूचना कलेक्टर महोदय को भी दिया गया था ।
जिस पर गंभीरता पुर्वक चिंतन मनन करते हुये कलेक्टर महोदय ने शिक्षा विभाग की प्रतिनियुक्ति आदेश को निरस्त करते हुये विराम लगा दिये है ।
जिससे वनांचल साल्हेवारा क्षेत्र के जनप्रतिनधियों सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय का आभार जताया है पालकों एवं बच्चों की चेहरे में मुस्कान आई है ।वैसे भी शिक्षा विभाग कई शिक्षकों को मूल स्थापना से हटाकर दुसरे स्कुलों में अटैचमेंट कर रखा है नचनिया से खैरागढ ,गोपाल टोला से अछोली , बांसभिरा से बकरकटटा अधीक्षक ,भजीडोंगरी से साल्हेवारा अधीक्षक पर पदस्थ है जबकी वेतन मूल स्थापना से ले रहे है बच्चों की भविष्य गर्त में जा रही है शिक्षा विभाग मनचाही आदेश कर शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके मन पंसद स्कूलों पर पदस्थ कर दिया गया है ।
जिसकी शिकायत उच्चाधिकारीयों के संज्ञान में है उन्हें मूल स्थापना पर पदस्थ किये जाने की मांग वनांचल साल्हेवारा क्षेत्र वासी कर रहे है ।शिक्षा विभाग की मनमानी अड़ियल रवैय्या से छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में है उन्हें मूल स्थापना में ही रखा जाय बच्चों की भविष्य से खिलवाड़ करना बंद करें । कलेक्टर महोदय को वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा रामपुर कुम्हरवाडा बकरकटटा भोथली भुजारी के सुध लेने पर सरपंच प्रतिनिधि सरपंचों ने बधाई दी है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.