भिलाई नेहरू आर्ट गैलरी वन्यजीव फोटो प्रदर्शनी सिविक सेंटर स्थित आर्ट गैलरी की तस्वीर फोटो प्रदर्शनी चार दिनों के लिए लगाई गई ।
भिलाई :- नेहरू आर्ट गैलरी वन्यजीव फोटो प्रदर्शनी सिविक सेंटर स्थित आर्ट गैलरी की तस्वीर फोटो प्रदर्शनी चार दिनों प्रदर्शनी लगाई गई भिलाई स्टील सिटी गणमान्य नागरिक व बीएसपी अधिकारी और वन्य जीव प्रेमी दर्शक फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया बीएसपी के आर्ट्स गैलरी नेहरू आर्ट्स सिविक सेंटर स्थित वन्य जीव सप्ताह में 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक वन्य जीव फोटो प्रदर्शनी लगाई गई थी चार दिवसीय प्रदर्शनी में भिलाई स्टील सिटी के गणमान्य नागरिक वन्य जीव प्रेमी प्रशांत कुमार क्षीरसागर दर्शक श्रमिक नेता आरडी कोरी महाप्रबंधक सी एन आई टी जेपीएस चौहान सर जी प्रदर्शनी देखकर एसडी बर्मन की काफी तारीफ की सुंदर तस्वीर दर्शकों को बहुत पसंद आई एसडी बर्मन अच्छे स्पोर्ट्समैन फोटोग्राफर मिलनसार है। जो फोटो के बारे में सबको विस्तृत जानकारी छायाचित्र विस्तृत जानकारी आम जनता को दे रहे हैं वन्य जीव प्रेमी प्रशांत कुमार क्षीरसागर समाजसेवी श्रमिक नेता आरडी कोरी सीएनआईटी के महाप्रबंधक जेपीएस चौहान फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर एसडी बर्मन का सम्मान और बधाई शुभकामनाएं दी।
सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.