दशहरा के पावन पर्व पर ग्राम भालूकोन्हा में किया रावण का वध।
डौंडीलोहारा :- डौंडीलोहारा से 3 किलोमीटर दूर ग्राम भालू कोना में बड़ी धूमधाम से दशहरा पर्व मनाया गया
दशहरा के दिन मां दुर्गा द्वारा महिषासुर का वध किया था इसी वजह से मां दुर्गा ने लगातार 9 दिन तक महिषासुर और उसकी सेना से युद्ध किया था और इस युद्ध के दसवें दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर विजय प्राप्त की थी इसी वजह से इसे विजयदशमी भी कहा जाता है इस दिन को धूमधाम से दशहरा के रूप में मनाया जाता है इसी अवसर पर ग्राम भालू को नहा के समस्त ग्रामवासी रावण का पुतला दहन कर बड़ी धूमधाम से दशहरा पर्व मनाया गया इसमें समस्त ग्रामवासी गुमान सिंह कोसमा अन कालूराम जालम सिंह दीपक तरुण सरोज संतु राम रामदेव यादव चरण सुंदर सुखचैन नसीब राम बृजलाल सियाराम ताराचंद जनक मनीष कुमार दिनेश्वर साहू एवं पूरे समस्त ग्रामवासी मिलकर गांव में जस झांकी का प्रोग्राम रखकर पूरे गांव वाले आनंद से दशहरा पर्व मनाया गया।
सी एन आई न्यूज़ के लिए डौंडीलोहारा से इस्लाम खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.