Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, October 28, 2021

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का प्रांतीय बैठक का आयोजन डोंगरगांव में हुआ ,बीपीएम को बर्खास्त करने के लिए उठें मांग।

 छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का प्रांतीय  बैठक का आयोजन डोंगरगांव में हुआ ,बीपीएम को बर्खास्त करने के लिए उठें मांग।




डोंगरगांव।


छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन का प्रांतीय बैठक तहसील साहू संघ भवन डोंगरगांव में आयोजित किया गया था जिसमें प्रदेश स्तर के विभिन्न पदाधिकारी बैठक में शिरकत किए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव के काले कारनामे से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष भोज साहू से बीपीएम राकेश कुर्रे के द्वारा मारपीट का मामला लगातार उबल रहा है


जो पूरे छत्तीसगढ़ में लगातार सुर्खियों में बना हुआ है जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के ब्लॉक इकाई के आवाहन पर प्रदेश स्तर के पदाधिकारी संभाग स्तर के पदाधिकारी जिला स्तर के पदाधिकारी व ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी के सांसद कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थिति देकर कर्मचारियों के बीच में आ रही समस्याओं को एक के बाद एक एक कर्मचारी अपनी समस्याओं को पदाधिकारियों के बीच रखा गया जिसमें अभी वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है जिसमें प्रतिदिन जोर शोर से कर्मचारियों के द्वारा लगातार वैक्सीनेशन किया जा रहा है किसी प्रकार से अवकाश के दिन भी राहत नहीं मिल रही है जिसके लिए कर्मचारियों के द्वारा आगामी दीपावली पर्व पर 5 दिन टीकाकरण व कोरोना जांच के लिए अवकाश शासन प्रशासन से मांग करने के लिए पदाधिकारियों से कहा गया कोरोना गाइड लाइन के अनुसार वैक्सीनेशन में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए 100 रुपए भोजन भत्ता के रूप में देने का प्रावधान है लेकिन कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा है वहीं अन्य प्रकार प्रोत्साहन राशि मिलना था लेकिन नहीं मिल रहा है कर्मचारियों ने शासन से मांग  कर रहे हैं कि सभी को केन्द्र के समान वेतनमान दिया जाए केंद्र सरकार के समान 31 प्रतिशत डीए दिया जाए मकान भत्ता अभी भी छटवे वेतनमान के हिसाब से मिल रहा है जिससे सातवें वेतनमान के हिसाब से मिलना चाहिए लेकिन 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ ।



सैय्यद असलम महामंत्री छग प्रदेश स्वा कर्मचारी संघ ने कहा कि


कोई भी अधिकारी कर्मचारी को किसी भी प्रकार से अपने साथ काम कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के लिए कानून अधिकार नहीं दिया है हमें पता होना चाहिए कि सिविल अधिनियम के तहत हम काम करते हैं लेकिन बीपीएम के द्वारा मारपीट हमारे ब्लॉक अध्यक्ष से किया गया जिसे मैं निंदा करता हूं साथ ही बीपीएम के इस कृत्य के लिए  टी एस सिंह देव स्वास्थ्य मंत्री,डां प्रियंका शुक्ला संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को मिलकर बर्खास्त करने का मांग करेंगे।


आलोक मिश्रा महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन ने कहा कि 


लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव के काले कारनामे से लेकर मारपीट प्रदेश स्तर पर सुर्खियां पर बना हुआ है जिस पर शासन प्रशासन को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कारवाई करने की आवश्यकता है हमारे कर्मचारियों के जो समास्ये हमारे बीच रखें है उसे हमारे संगठन के द्वारा शासन प्रशासन के बीच में रखकर मांग रखेंगे ।


 केपी साहू प्रांतीय सचिव व अजय नायक संभागीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने कहा कि


हमारे कर्मचारी लगातार बिना कोई अवकाश लिए काम कर रहे हैं फिर भी अनावश्यक रूप से हमारे कर्मचारियों के साथ दबाव डालकर सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम तक कार्य लिया जा रहा है वैक्सीनेशन की गाइड लाइन के अनुसार कार्य नहीं लिया जा रहा है घर घर जाकर अनावश्यक रूप से टारगेट पुरा करने के चक्कर में शोषण किया जा रहा है जिस पर तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता है साथ ही हमारे कर्मचारी साथियों को शासन प्रशासन के द्वारा निर्धारित भत्ता दिया जाना चाहिए जो हमें नहीं मिल पा रहा है।


इस प्रांतीय बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित थे सत्यम हमने जिला अध्यक्ष, पीके साव संभागीय सचिव, केएल धनकर संभागीय सचिव, सत्येंद्र गुप्ता संभाग पदाधिकारी ,बलिराम संभाग पदाधिकारी, भोज कुमार साहू ब्लॉक अध्यक्ष, बी देवांगन उपाध्यक्ष, विशाल खत्री सचिव, प्रभंजन सोनी संगठन सचिव, घनश्याम साहू, जसवंत कोढापे,प्रभा द्विवेदी,विमल जैन,अमृता सलामे , सविता धावड़े,कोमल साहू,श्रवन त्रिपाठी, धीरज कनौजे,गोविंद यादव, सेवक सोनकर , हेमंत ब्लाक अ.  छुईखदान   , विनोद रावटे ब्लाक अध्यक्ष खैरागढ़ विनोद  ,  हंसाराम वर्मा जिला उपाध्यक्ष , रामानद देवागन  सहित पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

सी एन आई‌ न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad