Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, October 12, 2021

खैरागढ़:-बिजली मीटर रीडिंग में ठेकेदारी प्रथा बंद, विभाग ने युवाओं की भर्ती कर शूरू कराई मीटर रीडिंग

 खैरागढ़:-बिजली मीटर रीडिंग में ठेकेदारी प्रथा बंद, विभाग ने युवाओं की भर्ती कर शूरू कराई मीटर रीडिंग



समय पर मिलेगा बिल, लेटलतीफी रीडिंग में भी माह भर का ही आएगा बिल, नए युवा संभाल रहे रीडिंग कार्य,


माह भर में बिजली विभाग की अत्याधुनिक सेवा होगी प्रारंभ, रीडिंग प्रक्रिया होगी सरल


खैरागढ़ । बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के लिए अब विभाग नें ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर दिया है। विभाग में आवेदन कर युवा इसकी कमान संभाल रहे है । प्रदेश भर में जारी अभियान के बाद अब शहर सहित इलाकें में भी इसकी तैयारी पूरी कर युवाओं को सीधें विभागीय तौर पर मीटर रीडिंग से जोड़ दिया गया है। शहर में इसकी शुरूआत भी विभाग ने कर दी है । ठेकेदार द्वारा मीटर रीडिंग बंद कर विभाग द्वारा बेरोजगार युवाओं से विभागीय तौर पर मीटरों की रीडिंग कराई जा रही है । इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को भी मिलना है । तो दूसरी ओर मीटर रीडिंग को अत्याधुनिक बनाने की विभागीय प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है । शहर में पहले चरण में सात नए युवाओं ने रीडिंग का भार संभाला है। इस माह से शुरू की गई प्रक्रिया में शहर भर के सात हजार से अधिक बिजली मीटर उपभोक्ताओं की रीडिंग विभाग नए प्रक्रिया के तहत करवा रही है।


रीडिंग में देरी से नही गड़बड़ाएगा बजट


बिजली विभाग द्वारा नए तकनीक और खुद के युवाओं से कराए जा रहे मीटर रीडिंग में उपभोक्ताओं को देरी से होने वाली रीडिंग में से बिल ज्यादा आनें की शिकायत अब पूरी तरह खत्म हो जाएगी। नई तकनीक शुरू होने के बाद अब बिजली विभाग द्वारा होने वाली रीडिंग में रीडिंग के दौरान एक माह की खपत की ही रीडिंग ही बिल में दर्ज होगी। पहले माह भर से अधिक समय के बाद रीडिंग होनें से अतिरिक्त दिन की रीडिंग भी बिल में जूड़ जाती थी जिससे अतिरिक्त रीडिंग से बिल बढ़ता था तो उपभोक्ताओं की परेशानी भी बढ़ जाती थी । नई तकनीक शुरू होने के बाद रीडिंग में लेटलतीफी होने के बाद भी उपभोक्ताओं को केवल तीस दिन की रीडिंग का बिल ही मिलेगा। अतिरिक्त रीडिंग अगले माह के तीस दिनों की रीडिंग में जूड़ जाएगी । इससे ज्यादा लोड के दौरान गर्मी जैसे मौसम में बिल में बड़ी राहत मिलेगी


शहर में शुरू ग्रामीण इलाकों में भी जल्द शुरू आत


सितंबर माह तक बिजली विभाग द्वारा मीटर रीडिंग कार्य ठेकेदारी प्रथा में कराई जा रही थी। ठेकेदार के रीडरों द्वारा समय बेसमय रीडिंग करने से बिल में लोगों को अधिक रीडिंग की मुश्किलों का सामना करना पड़ता था तो कई इलाकों में बिना रीडिंग के ही बिल भेजने, समय पर रीडिंग नहीं करनें, बंद घरों में मनमानी रीडिंग करने जैसी शिकायतों का सामना करना पड़ता था। अक्टूबर माह के पहले ही प्रदेश स्तर पर बिजली विभाग ठेकेदारी प्रथा बंद कर युवाओं को मीटर रीडिंग में सीधे तौर पर जोड़नें अभियान चलाया था । इसके बाद स्थानीय स्तर पर कई युवा इसके लिए सामने आए। अक्टूबर माह में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ इलाकों में नए युवामीटर रीडिंग कार्य संभाल चुके है ।


नवंबर के बाद सारी सुविधाएं होगी उपलब्ध


बिजली विभाग मीटर रीडिंग प्रक्रिया को सरल और उपभोक्ताओं के लिए सामान्य बनानें के साथ साथ मीटर से छेड़खानी और बिजली चोरी रोकनें अत्याधुनिक सुविधा की तैयारी कर चुकी है। समय पर उपभोक्ताओं को केवल एक माह का ही बिल दिए जानें जैसी अत्याधुनिक तकनीक जल्द प्रारंभ कर इसे शुरू करने की कवायद जारी है। अधिकारियों का दावा है नंवबर माह तक विभाग की अत्याधुनिक सेवा पूरी तरह सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी। इसके बाद बिल में गड़बड़ी सहित अन्य परेशानियाँ खत्म हो जाएगी। समय पर बिल मिलेगा ही दूसरी ओर उपभोक्ता आनलाइन ही बिलों का भुगतान घर बैठे ही कर सकेंगें। माह भर बाद पूरी सुविधा मिलनें लगेगी ।


मीटर रीडिंग कार्य अब विभाग खुद युवाओं से करा रहा है । इलाकें में अत्याधुनिक तरीके से मीटर रीडिंग कार्य करानें तकनीकी प्रक्रिया का संचालन जल्द शुरू होने वाला है इसका लाभ आम उपभोक्ताओं को मिलेगा । माह भर में तकनीकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद रीडिंग सहित बिलिंग प्रक्रिया और आसान हो जाएगी। छगन शर्मा, कार्यपालन अभियंता छगविमं खैरागढ़

*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad