समुदाय के द्वारा एटीएल मिट्ठनवागांव को इंटरनेट के लिए जिओ राऊटर और मोबाइल स्क्रेप दान
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट
रतनपुर...शा.उ.मा.वि.मिट्ठूनवागांव में शाला प्रबंधन समिति और पालकों के द्वारा इंटरनेट की समस्या को दूर करने के लिए जिओ राउटर और बच्चों को मोबाइल के डिवाइस की जानकारी के लिए स्क्रैप दान में दिया गया ।
जन समुदाय के द्वारा अटल टिंकरिंग लैब में बनाए जा रहे प्रोजेक्ट का अवलोकन करके बच्चों से प्रश्न भी किए |प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी सभी खुश हुए ।कला उत्सव में चयनित किशन कुमार ,एटीएल प्रोजेक्ट बनाने वाले बच्चे कु.स्वाति, कु.प्रतिभा, कु. श्रुति , अमित, रमेश कुमार ,जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में विजेता होने वाले अभिषेक कुमार गंधर्व को मेडल और पेन देकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना ,पूजा अर्चना से हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिव सिंह पैकरा के द्वारा विज्ञान मॉडल को बहुत उपयोगी बताया गया ।सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री सी.पी.सिंह जी के द्वारा विज्ञान मॉडल बनाएं जाने पर बच्चों को बधाई दी तथा अपने शैक्षणिक जीवन के अनुभव बताए गए ।विधायक प्रतिनिधि श्री लखनलाल गुप्ता जी के द्वारा अनुशासन और मेहनत पर जोर दिया गया ।श्री शोभाराम यादव जी के द्वारा पढ़ाई के महत्व पर प्रकाश डाला गया |संस्था के प्राचार्य श्री एस .के .पैकरा जी के द्वारा नए-नए आइडिया के माध्यम से अच्छे प्रोजेक्ट बनाने के लिए कहा ।संकुल समन्वयक श्री आनंद राम यादव जी के द्वारा पढ़ई तुहर दुआर 2.0 के बारे में जानकारी दी गई ।विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर समस्त स्टाफ तथा बच्चों को हाथ धुलाई शपथ दिलाया गया ।बच्चों ने पोस्टर भी बनाएं ।हाथ धोकर बच्चों को सही तरीका बताया गया । पालकों को विज्ञान प्रोजेक्ट बहुत रोचक लगा ।स्मार्ट फार्मिंग सिस्टम ,सेंसर् सिक्योरिटी सिस्टम को लोगों ने बहुत पसंद किया ।
इस कार्यक्रम में पालक गण श्री रवि कुमार पोर्ते,श्री नंदलाल सिंह पैकरा,श्री मनहरण सिंह,श्री शगुन सिंह यादव,श्रीमती चंदाबाई तथा स्कूल के स्टाफ श्री इंद्रपाल सिंह, श्रीमती एकता अग्रहरी, कु. मोनिका गोयल,श्री जागेशर यादव, श्री मिथिलेश उद्देश्य ,श्री राकेश जायसवाल आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन अटल टिंकरिंग लैब के प्रभारी सुशील कुमार पटेल ने किया |
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.